महाराष्ट्र : उद्धव ठाकरे और पवार को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुई शिवसेना के पूर्व मंत्री की बेटी

महाराष्ट्र में उद्धव गुट का बड़ा झटका लगा है। नासिक से शिवसेना के पूर्व मंत्री बबनराव घोलप की बेटी तनुजा घोलप बीजेपी में शामिल हो गई है। इसके अलावा नासिक के पूर्व सांसद स्वर्गीय वसंत पवार की बेटी अमृता पवार ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी में शामिल होने पर फडण्वीस ने कहा है कि पार्टी में उनके प्रवेश से न केवल नासिक में बल्कि पूरे उत्तर महाराष्ट्र में बीजेपी को लाभ होगा।
Maharashtra Updates
— News Arena India (@NewsArenaIndia) March 15, 2023
Deputy CM Devendra Fadnavis inducted Amruta Pawar, daughter of former Nashik MP late Vasant Pawar & Tanuja Gholap, daughter of former Shiv Sena minister Babanrao Gholap in BJP.
Amruta Pawar blamed Chagan Bhujbal for leaving party &
Raju Shetti said he… https://t.co/Uuc5LjxH5Z pic.twitter.com/m0Sx5OMt3H
अमृता पवार और तनुजा घोलप मुंबई में बीजेपी कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी में शामिल हुई। इसी कार्यक्रम में वाशिम कांग्रेस सांसद और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनंतराव देशमुख अपने बेटों के साथ बीजेपी में शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने पवार ,अनंतराव देशमुख और तनुजा घोलप का पार्टी में स्वागत किया।
Former Washim Congress MP (2 times- 1989,1991), Former Maharashtra Minister Shri. Anantrao Deshmukh joined BJP with his sons.
— Tejas 🇮🇳 (@ITejasJagtap) March 15, 2023
He was denied ticket in 2019 by INC from his Risod Assembly Constituency. He fought independent and lost by 2100 votes by current INC MLA Amit Zanak. pic.twitter.com/dPwXtT8PcF
इस दौरान फडणवीस ने कहा कि पार्टी में उनके प्रवेश से न केवल नासिक में बल्कि पूरे उत्तर महाराष्ट्र में बीजेपी को लाभ होगा। उन्होने कहा कि हम लंबे समय से अमृता पवार को अपनी पार्टी में लाने की कोशिश कर रहे थे। हमें खुशी है कि वह आखिरकार हमारी पार्टी में शामिल हो गई हैं। यह निश्चित रूप से नासिक में पार्टी को बड़ा बढ़ावा देगा।