Pyara Hindustan
National

महाराष्ट्र नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने EVM पर दिया बड़ा बयान ,कहा-ईवीएम से छेड़छाड़ संभव नहीं, चुनाव हारने वाले लगाते हैं आरोप

महाराष्ट्र नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने EVM पर दिया बड़ा बयान ,कहा-ईवीएम से छेड़छाड़ संभव नहीं, चुनाव हारने वाले लगाते हैं आरोप

महाराष्ट्र नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने EVM पर दिया बड़ा बयान ,कहा-ईवीएम से छेड़छाड़ संभव नहीं, चुनाव हारने वाले लगाते हैं आरोप
X

महाराष्ट्र में नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने शनिवार को ईवीएम के मुद्दे पर पार्टी लाइन से इतर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से ईवीएम पर पूरा भरोसा है। अगर ईवीएम खराब होती तो छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में विपक्षी दलों की सरकारें नहीं होतीं. हमारे देश में ईवीएम से छेड़छाड़ संभव नहीं है। यह एक बड़ी व्यवस्था है, बहुत सारे चेक और बैलेंस शामिल हैं। अगर किसी तरह यह साबित हो जाता है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गई थी, तो देश में बहुत बवाल हो जाएगा।

मुझे नहीं लगता कि कोई भी ऐसा करने की हिम्मत करेगा। कई बार कुछ लोग चुनाव हार जाते हैं लेकिन उन्हें लगता है कि हम हार नहीं सकते तो ईवीएम को लेकर आरोप लगाने लगते हैं लेकिन असल में जनता का यही जनादेश होता है. ईवीएम के मुद्दे पर 23 मार्च को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने विपक्षी दलों की एक बड़ी बैठक अपने दिल्ली स्थित आवास पर की थी। एक चिट्ठी भी लिखी थी। जिसमें उन्होंने दावा किया था।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story