Pyara Hindustan
National

महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड लैंड केस में ED का बड़ा एक्शन, नवाब मलिक की बढ़ेंगी मुश्किलें

महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड लैंड केस में ED का बड़ा एक्शन, नवाब मलिक की बढ़ेंगी मुश्किलें
X

महाराष्ट्र में आरोप - प्रत्यारोप की इस जंग में अब ईडी की एंट्री हो गई है। महाराष्ट्र के पुणे जिले में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी और सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है। जिसमें एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बता दें कि महाराष्ट्र वफ्फ बोर्ड जमीन घोटाले में ईडी पुणे में कुल ७ जगहो पर छापेमारी और सर्च ऑपरेशन कर रही है। आपको बता दें कि वक्फ बोर्ड महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के अंडर आता है। प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई को नवाब मलिक द्वारा रोजाना किए जा रहे हमलों से जोड़कर देखा जा रहा है।

करोड़ों रुपए का है घोटाला

इस मामले में पुणे पुलिस ने अगस्त में दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। इन अधिकारियों पर पद पर रहते हुए 7.76 करोड़ रुपए के गबन का आरोप लगा था। अब इस मामले की जांच ईडी ने अपने अंडर ले ली है। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि ईडी की छापेमारी किन-किन जगहों पर चल रही है।

लेकिन इतना तय है कि इस छापेमारी के बाद नवाब मलिक की मुश्किले कई गुना बढ़ने वाली है। इस पूरी कार्रवाई को लेकर बीजेपी नेता किरीट सौमेया ने ट्वीट किया है।




Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story