महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड लैंड केस में ED का बड़ा एक्शन, नवाब मलिक की बढ़ेंगी मुश्किलें

महाराष्ट्र में आरोप - प्रत्यारोप की इस जंग में अब ईडी की एंट्री हो गई है। महाराष्ट्र के पुणे जिले में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी और सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है। जिसमें एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बता दें कि महाराष्ट्र वफ्फ बोर्ड जमीन घोटाले में ईडी पुणे में कुल ७ जगहो पर छापेमारी और सर्च ऑपरेशन कर रही है। आपको बता दें कि वक्फ बोर्ड महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के अंडर आता है। प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई को नवाब मलिक द्वारा रोजाना किए जा रहे हमलों से जोड़कर देखा जा रहा है।
Maharashtra | Enforcement Directorate is conducting raids at seven locations in Pune, in connection Waqf Board land scam case
— ANI (@ANI) November 11, 2021
करोड़ों रुपए का है घोटाला
इस मामले में पुणे पुलिस ने अगस्त में दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। इन अधिकारियों पर पद पर रहते हुए 7.76 करोड़ रुपए के गबन का आरोप लगा था। अब इस मामले की जांच ईडी ने अपने अंडर ले ली है। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि ईडी की छापेमारी किन-किन जगहों पर चल रही है।
लेकिन इतना तय है कि इस छापेमारी के बाद नवाब मलिक की मुश्किले कई गुना बढ़ने वाली है। इस पूरी कार्रवाई को लेकर बीजेपी नेता किरीट सौमेया ने ट्वीट किया है।
We & Farmers & Activists had filed complaints against Thackeray Sarkar's 3 Ghotalebaj Ministers/Leaders before Diwali.
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) November 11, 2021
As assured Actions from Investigative Agencies Started.
Raids Searches are on at Pune, Latur, Aurangabad on BENAMI's of These Leaders