Pyara Hindustan
National

सत्येंद्र जैन को जेल में मिल रहे स्पेशल ट्रीटमेंट के मामले में गवर्नर वीके सक्सेना के जरिए गठित समिति की रिपोर्ट में हुए बड़े खुलासे

सत्येंद्र जैन को जेल में मिल रहे स्पेशल ट्रीटमेंट के मामले में गवर्नर वीके सक्सेना के जरिए गठित समिति की रिपोर्ट में हुए बड़े खुलासे

सत्येंद्र जैन को जेल में मिल रहे स्पेशल ट्रीटमेंट के मामले में गवर्नर वीके सक्सेना के जरिए गठित समिति की रिपोर्ट में हुए बड़े खुलासे
X

सत्येंद्र जैन को जेल में मिल रहे स्पेशल ट्रीटमेंट के मामले में गवर्नर वीके सक्सेना के जरिए गठित समिति की रिपोर्ट में जैन को लेकर बड़े खुलासे हुए है। रिपोर्ट में कहा गया की जेल में बंद सत्येंद्र जैन को 'विशेष सेवाएं' देने के लिए 5 कैदियों पर दबाद डाला गया था.यही नहीं सत्येंद्र जैन को जेल अपने परिवार से मिलने की पूरी आजादी थी। कई बार जैन की पत्नी उनसे मिलने जेल जा चुकी है। तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन को मिल रही VVIP सुविधाओं मामले की जांच में बनी कमेटी ने बताया कि कैसे तत्कालीन DG तिहाड़ संदीप गोयल के जरिये सुविधा दी गयी। 5 क़ैदियों को सत्येंद्र जैन की सेवा में लगाया गया।

घर वाले जेल नियमों को ताक पर रख कर जेल में मिलने जाते थे। यही नहीं रिपोर्ट सामने आया की जेल में ही सत्येंद्र जैन द्वारा अपना कोर्ट चलाया जाता था,आरोपी वैभव जैन और अंकुश जैन के साथ उनकी मीटिंग हुआ करती थी.यही नहीं दूसरे कैदियों के नाम पर जेल कार्ड से चीजें ख़रीदी जाती थी ताकी रिकॉर्ड में ना आये और रिंकू को सत्येंद्र जैन की मालिश के लिये "स्पेशल सुविधा" के तौर पर लगाया गया था।आपको बता दें ईडी ने अदालत में शिकायत की थी कि दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में खास ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. जिसके बाद पिछले महीने समिति का गठन किया गया था और अब इस रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है.

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story