Pyara Hindustan
National

मणिपुर हिंसा पर बोली ममता बनर्जी हृदय विदारक कहानियां से मेरा दिल दुखा, जनता ने CM को दिखाया आईना

मणिपुर हिंसा पर बोली ममता बनर्जी हृदय विदारक कहानियां से मेरा दिल दुखा, जनता ने CM को दिखाया आईना
X

बंगाल में मानवता को शर्मसार करती घटनाओं को अनदेखा करके बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मणिपुर की घटनाओ को लेकर कहा उनका दिल बहुत दुख रहा है। ममता बनर्जी ने मणिपुर के लोगों से रविवार को मानवता की खातिर शांति कायम करने की अपील की। उन्होंने मणिपुर के लोगों के साथ खड़े होने का आश्वासन भी दिया।

ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''मणिपुर की हृदय विदारक कहानियां सुनकर मेरा दिल बहुत दुखता है. इंसानों को कभी भी नफरत के क्रूर प्रयोगों की पीड़ा नहीं सहनी चाहिए। फिर भी, सत्ता में बैठे लोगों की चुप्पी के सामने, हमें यह जानकर सांत्वना मिलनी चाहिए कि ‘इंडिया’ घावों को भर देगा और मानवता की लौ को फिर से जगाएं।''

वहीं बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी ने इस ट्वीट पर पलटवार किया है। उन्होने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह राजनीतिक रूप से दुर्भावनापूर्ण ट्वीट है। सीएम बनर्जी के प्रशासन ने राज्य में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की। पीएम मोदी की सरकार कुछ ही महीनों में 10 साल पूरे कर लेगी और कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने प्रगति की है और इसकी सुधार हुआ है।''

मणिपुर हिंसा को लेकर ममता बनर्जी के इस ट्वीट पर जनता का गुस्सा भी फूट पड़ा। कई ट्विटर युजर्स ममता के इस ट्वीट पर भड़क गए उन्होने पूछा कि ममता बनर्जी को दर्द क्यों होना चाहिए... आपने बंगाल में बहुत कुछ देखा है... पहले अपने राज्य में घाव भरो और वहां जो हो रहा है उसके लिए शर्म करो…।

Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story