Pyara Hindustan
National

ममता बनर्जी से मुलाकात कर मुश्किल में फंसी शिवसेना, संजय राउत ने कहा कांग्रेस की जगह लेने का मंसूबा घातक

ममता बनर्जी से मुलाकात कर मुश्किल में फंसी शिवसेना, संजय राउत ने कहा कांग्रेस की जगह लेने का मंसूबा घातक
X

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जहां एक तरफ बीजेपी के खिलाफ तीसरा मोर्चा बनाने की तैयारी कर रही है। तो वही दूसरी तरफ शिवसेना एनसीपी ममता के सपनो पर पानी फेर रही है। कुल मिलाकर जिस विपक्ष को एकजुट करने की कवायद चल रही थी उसमें अब फूट पड चुकी है।

शिवसेना सांसद संजय राउत जो अभी तक ममता का गुणगाण कर रहे थे उन्होने अचानक यूटर्न ले लिया है। संजय राउत ने मीडिया से बातचीत की और कहा है कि राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा और भी अन्य राज्यों में कांग्रेस है। तो कांग्रेस के साथ हम सब मिल कर काम करें तो एक अच्छा फ्रंट बनेगा। जहां सब लोग एक साथ रहे, इसका एक अच्छा उदाहरण महाराष्ट्र है। उन्होने कहा कि कांग्रेस को दूर रखकर कोई मोर्चा नहीं बनाया जा सकता। कांग्रेस को दूर रखकर मोर्चा बनाना ठीक नहीं है। कुछ राज्यों में कांग्रेस कमजोर है। लेकिन कांग्रेस खत्म नहीं हुई है। कांग्रेस का इतिहास रहा है। इसलिए, अगर हम कांग्रेस के साथ मिलकर काम करेंगे, तो एक अच्छा मोर्चा बनेगा।

बता दें कि हाल ही में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मुम्बई के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची थी। ममता ने मुम्बई पहुंचकर शिवसेना के सांसद संजय राउत और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे से मुलाकात की थी। इसके अलावा महाराष्ट्र की सत्ता में शामिल एनसीपी के प्रमुख शरद पवार से भी ममता बनर्जी ने मुलाकात की जिसके बाद ममता ने कहा कि यूपीए कहां है। जिसके बाद ममता बनर्जी पर कांग्रेस के नेता हमलावर नजर आए थे।






Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story