Pyara Hindustan
National

दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे मनीष सिसोदिया,कहा -बीजेपी ने AAP प्रत्याशी का Gunpoint पर नामांकन वापस करवाया

दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे मनीष सिसोदिया,कहा -बीजेपी ने AAP प्रत्याशी का Gunpoint पर नामांकन वापस करवाया

दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे मनीष सिसोदिया,कहा -बीजेपी ने AAP प्रत्याशी का Gunpoint पर नामांकन वापस करवाया
X

सूरत के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने के बाद दिल्ली के उप -मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बीजेपी पर हमलावार नज़र आए और चुनाव आयोग के बहार धरना देना शुरू कर दिया। सिसोदिया ने टवीट कर लिखा की की अभी केंद्रीय चुनाव आयोग जा रहा हूँ. गुजरात में भाजपा ने गुंडों के दम पर सूरत ईस्ट से AAP उम्मीदवार कंचन जरीवाला का अपहरण करवाया और फिर पुलिस के दम पर नामांकन वापस करवाया. ऐसे में चुनाव का मतलब ही क्या बचा फिर?कैंडिडेट का अपहरण हो गया. गनपोईंट पर उसका नामांकन वापस कराया. चुनाव आयोग के लिए इससे बड़ी एमेरजेंसी क्या हो सकतो है?

इसीलिए तुरंत एक्शन की प्रार्थना लेकर हम लोग केंद्रीय चुनाव आयोग के दरवाज़े पर आए हैं.वही धरना देने के दौरान सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा की BJP के गुंडों-पुलिस ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी का Gunpoint पर नामांकन वापस करवाया,ECI के लिए इससे ज़्यादा इमरजेंसी क्या होगी,कोई किसी को भी किडनैप करके चुनाव नहीं लड़ने देगा तो चुनाव का मतलब क्या है?देश में ग़लत Message जा रहा है,ECI तुरंत एक्शन ले

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story