Pyara Hindustan
National

मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर मायावती ने कसा तंज, कहा - बुरे दिनों में दलित नेता को बलि का बकरा बनाया

मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर मायावती ने कसा तंज, कहा -  बुरे दिनों में दलित नेता को बलि का बकरा बनाया
X

कांग्रेस पार्टी में लंबे अर्से के बाद गांधी परिवार से बाहर अध्यक्ष चुना गया। कर्नाटक से एक दलित नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष चुने गए है। जिस पर अब बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने तंज कसते हुए कांग्रेस पार्टी पर दलितों को अपने बुरे समय में ही याद करने और उन्हें 'बलि का बकरा' बनाने का आरोप लगाया।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए लिखा कि 'कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि इन्होंने दलितों व उपेक्षितों के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर और इनके समाज की हमेशा उपेक्षा/तिरस्कार किया। इस पार्टी को अपने अच्छे दिनों में दलितों की सुरक्षा व सम्मान की याद नहीं आती बल्कि बुरे दिनों में इनको बलि का बकरा बनाते हैं।'

मायावती ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी को अपने अच्छे दिनों के लंबे समय में अधिकांशतः गैर-दलितों को और वर्तमान की तरह अपने बुरे दिनों में दलितों को आगे रखने की याद आती है। क्या यह छलावा व छद्म राजनीति नहीं? लोग पूछते हैं कि क्या यही है कांग्रेस का दलितों के प्रति वास्तविक प्रेम?''

गांधी परिवार के विश्वासपात्र माने जाने वाले खड़गे 26 अक्ट्रबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे। खड़गे सोनिया गांधी का स्थान ग्रहण करने जा रहे हैं जिन्होंने करीब दो दशक तक कांग्रेस का नेतृत्व किया।

Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story