Pyara Hindustan
National

भ्रष्टाचार मामले में गृह मंत्रालय ने NIA के एसपी रैंक के अधिकारी को किया सस्पेंड

भ्रष्टाचार मामले में गृह मंत्रालय ने NIA के एसपी रैंक के अधिकारी को किया सस्पेंड
X

भ्रष्टाचार के मामले में केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने NIA के एक अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई की है। गृह मंत्रालय ने NIA के एसपी रैंक के एक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। समाचार एजेंसी के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। NIA के इस भ्रष्ट अधिकारी की पहचान विशाल गर्ग के रूप में हुई है। विशाल गर्ग के दफ्तर को सील कर दिया गया है।

ये पहला मौका नहीं है जब भ्रष्टाचार के मामले में विशाल गर्ग के खिलाफ कार्रवाई हुई है। इससे पहले, 2019 में भी भ्रष्टाचार के मामले में विशाल गर्ग को निलंबित किया जा चुका है। विशाल गर्ग पर दो साल पहले भी हाफिज सईद से जुड़े फंडिग केस में दिल्ली के व्यापारी से दो करोड़ रुपये लेने के आरोप लगे थे। तब एनआईए की जांच के बाद विशाल गर्ग सहित दो लोगो को क्लीन चिट मिली थी।

इससे पहले एक साल तक निलंबित रखने के बाद विशाल गर्ग को एनआईए मुख्यालय में एसपी ट्रेनर के तौर पर बहाल किया गया। बताया जाता है कि 2019 में हाफिज सईद से जुड़े आतंकी फंडिंग के मामले में दिल्ली के व्यवसायी से उसका नाम नहीं आने के एवज में दो करोड़ रुपये मांगे थे।

Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story