Pyara Hindustan
National

MNS प्रमुख राज ठाकरे ने शिवसेना में बगावत को लेकर पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, कहा - शिवसेना में टूट के लिए सिर्फ उद्धव जिम्मेदार

MNS प्रमुख राज ठाकरे ने शिवसेना में बगावत को लेकर पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, कहा - शिवसेना में टूट के लिए सिर्फ उद्धव जिम्मेदार

MNS प्रमुख राज ठाकरे ने शिवसेना में बगावत को लेकर पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, कहा - शिवसेना में टूट के लिए सिर्फ उद्धव जिम्मेदार
X

MNS प्रमुख राज ठाकरे ने शिवसेना में बगावत को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर एक मराठी न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देते हुए जम कर निशाना साधा और कहा की शिवसेना में टूट के लिए सिर्फ उद्धव ठाकरे है जिम्मेदार है और कोई नहीं। राज ठाकरे ने कहा की सभी संजय राउत और उनकी द्वारा बोली भाषा को दोष दे रहे है उनकी वजह से शिवसेना टूट गई। मानता हूं राउत प्रतिदिन कुछ ऐसा बयान जारी करते हैं जो लोगों को परेशान करने वाला होता हैवो रोज टीवी पर आते है कुछ बोलते है और चले जाते है लेकिन वो संजय राउत नहीं है जिनकी वजह से यह पार्टी टूट गयी इसका श्रेह सिर्फ उद्धव ठाकरे को जाता है। राज ठाकरे ने कहा की अगर बाला साहेब जिंदा होते तो यह शिवसेना कभी नहीं टूटती क्युकी शिवसेना सिर्फ एक पार्टी नहीं बल्कि बाला साहेब की विचारधारणा थी।

मनसे प्रमुख ने शिंदे के 40 विधायकों का विलय अपनी पार्टी में करने की तथाकथित ऑफर को लेकर भी बयान दिया और एक ऐसा जवाब दिया जिसे सुन कर एक बार फिर महाराष्ट्र में राजनीती पारा चढ़ गया है। MNS प्रमुख राज ठाकरे ने कहा की अगर शिंदे MNS में विलय का प्रस्ताव लेकर आते हैं तो मैं इस पर विचार करूँगा।यही नहीं राज ठाकरे ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर भी टिप्पड़ी की और कहा की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि मोहम्मद पैगंबर के बारे में अपने कथित बयान पर नूपुर शर्मा ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। लेकिन हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले अकबरुद्दीन ओवैसी ने आज तक माफी नहीं मांगी है। मनसे प्रमुख ने इसे डबल स्टैडर्ड करार दिया है।


मा. राजसाहब ठाकरे एकही ऐसे हिंदु पॉलिटीशियन है जिन्होने कहा की नुपुर शर्मा ने जो कहा उस पर माफी मांगने की जरूरत नही..ओवेसी हिंदू देवताओ के बारे मे गलत बकते है तो उन्हे कोई क्यों नही कहता माफी मांगो.?

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story