Pyara Hindustan
National

पत्रकार का अपमान करने पर राहुल गांधी की मुंबई प्रेस क्लब ने की निंदा, कहा- पत्रकार से मांगें माफी

पत्रकार का अपमान करने पर राहुल गांधी की मुंबई प्रेस क्लब ने की निंदा, कहा- पत्रकार से मांगें माफी
X

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी संसद सदस्यता गंवाने के बाद शनिवार को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवाल पर भड़क गए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में News18 इंडिया के रिपोर्टर रवि सिसोदिया ने राहुल गांधी से पूछा था, ‘भाजपा का आरोप है कि आपने ओबीसी का अपमान किया है.’ इस सवाल पर राहुल गांधी बुरी तरह भड़क गए और पत्रकार पर ही सवाल उठा दिया. राहुल गांधी के इस रवैये की मुंबई प्रेस क्लब के साथ-साथ विभिन्न पत्रकार संगठनों और नेताओं ने आलोचना की है.


मुंबई प्रेस क्लब ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि प्रेस क्लब कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एक पत्रकार को अपमानित करने के लिए उनकी निंदा करता है. क्लब ने अपने बयान में कहा, ‘एक पत्रकार का काम सवाल पूछना है और यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाने वाले राजनीतिक नेताओं का कर्तव्य है कि पत्रकारों के साथ जुड़कर इन सवालों का गरिमा और मर्यादा के साथ जवाब दें. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के सबसे पुराने राजनीतिक दलों में से एक के नेता के रूप में, राहुल गांधी चौथे स्तंभ की गरिमा का सम्मान करने में विफल रहे.’ बयान में कहा गया है, ‘इस संदर्भ में, राहुल गांधी के लिए उपयुक्त होगा कि वे संबंधित पत्रकार से माफी मांगें.’

वहीं नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (NUJIndia) ने भी राहुल गांधी की आलोचना करते हुए ट्वीट किया और कहा, ‘लोकतंत्र की दुहाई देने वाले राहुल गांधी जी सवालों पर बौखलाइए नहीं. जवाब दीजिए, पत्रकारों पर तोहमत न लगाएं. सवाल पूछने का हक मीडिया का भी है. हम इस तरह के व्यवहार की निंदा करते हैं.’


Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story