Pyara Hindustan
National

मुंद्रा पोर्ट ड्रग मामले में गृह मंत्रालय ने लोकसभा में दिया जवाब, NIA को सौंपी गई मुंद्रा पोर्ट मामले की जांच

मुंद्रा पोर्ट ड्रग मामले में गृह मंत्रालय ने लोकसभा में दिया जवाब,  NIA को सौंपी गई मुंद्रा पोर्ट मामले की जांच
X

गुजरात के अडानी मुंद्रा पोर्ट पर हाल ही में ३०००० किलो हिरोइन जब्त की गई और इस पूरे मामले को लेकर विपक्ष ने केन्द्र सरकार पर कई सवाल उठाए हैं। अडानी ग्रुप से लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री पर आरोप लगाए गए। लेकिन अब इस पूरे मामले को लेकर गृह मंत्रालय ने लोकसभा में लिखित जवाब दिया है।

गृह मंत्रालय ने लोकसभा में लिखित जवाब में कहा है कि गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर पकड़ी गई 21 हजार करोड़ रुपए की हेरोइन के मामले में जांच एनआईए को सौंपी गई है। फिलहाल निजी एयरपोर्ट्स या बंदरगाहों और पकड़े गए नशीले पदार्थों को लेकर ऐसा कोई डेटा या स्टडी नहीं है, जिससे इनका संबंध स्थापित होता हो।

बता दें कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 16 सितंबर को मुंद्रा बंदरगाह पर करीब 3,000 किलोग्राम मूल्य की हेरोइन जब्त की थी। तभी से अडानी ग्रुप सोशल मीडिया यूजर के निशाने पर आ गया था। जाँच के दौरान पता चला कि ईरान के अब्बास बंदरगाह के रास्ते अफगानिस्तान से आया माल आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित आशी ट्रेडिंग फर्म के नाम से था।


Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story