पंजाब में 62 MLA संग सिद्धू का मेगा शो, कैप्टन अमरिंदर से नहीं मांगेंगे माफी।
पंजाब में 62 MLA संग सिद्धू का मेगा शो, कैप्टन अमरिंदर से नहीं मांगेंगे माफी।

पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने नवजोत सिंह सिद्धू ताजपोशी के बाद से ही समर्थकों से मिल रहे हैं। वहीं इस दौरान सिद्धू अमृतसर में मौजूद रहे, जहां उन्होंने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका। आपको बता दें कि पंजाब में कांग्रेस के बीच झगड़ा ख़त्म होने के नाम नहीं ले रहा है। जहां एक तरफ़ नवजोत सिंह सिद्धू के अध्यक्ष बनने पर सीएम अमरिंदर सिंह नाखुश हैं, वहीं दूसरी ओर अध्यक्ष बनने के बाद सिद्धू के घर बुधवार को अमृतसर में कई विधायकों का जुटना शुरू हो गया। नवजोत सिंह सिद्धू का दावा है कि उनके साथ 62 विधायक मौजूद थे। आपको बता दें पंजाब में कांग्रेस के कुल 80 विधायक हैं।
AICC President Sonia Gandhi appoints Navjot Singh Sidhu as the President of the Punjab Pradesh Congress Committee with immediate effect. pic.twitter.com/c7ggMUSCts
— ANI (@ANI) July 18, 2021
सिद्धू ने विधायकों संग स्वर्ण मंदिर का दौरा भी किया। अमृतसर में सिद्धू का ज़ोरदार स्वागत किया गया। इसी के साथ सिद्धू का वाल्मिकी मंदिर जाने का भी प्लान है। सिद्धू के साथ कांग्रेस के लगभग सभी नेता नज़र आ रहे हैं। इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी पार्टी के सभी सांसदों को लंच पर बुलाया था लेकिन उन्होंने सिद्धू को न्यौता नहीं भेजा। सूत्रों की माने तो सिद्धू और कैप्टन के बीच तकरार अब भी जारी है।
जहां कैप्टन अमरिंदर सिंह चाहते हैं कि सिद्धू सार्वजनिक तौर पर सामने आके कैप्टन से माफ़ी मांगे वहीं सिद्धू ने सीएम से माफ़ी मांगने से साफ़ इंकार कर दिया है। अब कांग्रेस के दो बड़े नेता आपस में ही लड़ रहे हैं। पंजाब में एक म्यान में दो तलवारें नज़र आ रही है अब देखना ये है कि कितने दिन तक ये दोनो ही एक दूसरे से नाराज़ रहेंगे।
आइए जानते हैं कि सिद्धू के किन बयानों से ख़फ़ा हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह।
लोकसभा चुनाव के बाद से ही सीएम अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच तकरार जारी है। बता दें कि पंजाब के मंत्रीमंडल से नवजोत सिद्धू ने इस्तीफ़ा भी दिया था। वहीं हालिया वक़्त में नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन पर निशाना साधा था। बता दें कि जब पंजाब में गुरू ग्रंथ साहिब के साथ बुक बेअदबी का मामला चरम पर था, तब सिद्धू ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि अभी तक आरोपियों के ख़िलाफ़ एक्शन क्यों नहीं हुआ, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि आप इधर-उधर की बात न करें, बताए कि गुरू साहिब की बेअदबी का इंसाफ़ क्यों नहीं मिला।
बिजली संकट पर भी कैप्टन को घेरा था।
कुछ दिन पहले ही जब पंजाब में अचानक से बिजली संकट पैदा हुआ था, तब भी नवजोत सिद्धू ने कई ट्वीट कर पंजाब सरकार पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने बिजली माफियाओं के मिलीभगत, राज्य सरकार का महँगे दाम पर बिजली ख़रीदना समेत अन्य मसलों पर सवाल खड़े किए थे। बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू लगातार कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं।