Pyara Hindustan
National

नवाब मलिक की बढी मुश्किले, अनुसूचित जाति आयोग ने समीर वानखेडे की चिट्ठी पर उद्धव सरकार से मांगा जवाब

नवाब मलिक की बढी मुश्किले, अनुसूचित जाति आयोग ने समीर वानखेडे की चिट्ठी पर उद्धव सरकार से मांगा जवाब
X

एनसीबी के जोनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े ने नवाब मलिक के आरोपो को लेकर अब राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को लिखी चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होने उत्पीडन का आरोप लगाया है। बता दें कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग यानि NCSC ने समीर वानखेडे के इस चिट्ठी पर संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा है। ७ दिन के अंदर उद्धव ठाकरे सरकार को जवाब देना होगा।




बता दें कि एनसीपी नेता और ठाकरे सरकार में मंत्री नवाब मलिक लगातार समीर वानखेडे पर आरोप लगा रहे है। और हाल ही में उन्होने जाति कार्ड खेलते हुए आरोप लगाया कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पैदाइशी मुसलमान हैं। अपने दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करके उन्होंने दलित या फिर अनुसूचित जाति का सदस्य बनकर आईआरएस की नौकरी हासिल की है। अपने आरोपों को साबित करने के लिए नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के निकाह के फोटोग्राफ भी सार्वजनिक किए साथ ही निकाहनामा व समीर वानखेड़े का जन्म प्रमाणपत्र भी साझा किया था। मलिक का आरोप है कि समीर वानखेड़े के पिता मुस्लिम हैं।हालाकि एनसीबी अधिकारी वानखेडे के परिवार की ओर से इस पर पहले ही स्पष्टीकरण दे दिया गया है कि किस तरह से नवाब मलिक छूटे आरोप लगा रहे है।


Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story