Pyara Hindustan
National

नवाब मलिक के आरोपो पर बीजेपी का पलटवार कहा मलिक का मानसिक संतुलन बिगडा, ऑक्सीजन की जरुरत

नवाब मलिक के आरोपो पर बीजेपी का पलटवार कहा मलिक का मानसिक संतुलन बिगडा, ऑक्सीजन की जरुरत
X

महाराष्ट्र के मंत्री एनसीपी नेता नवाब मलिक ने हाईड्रोजन बम फोड़ने का दावा किया था लेकिन वह पूरी तरह से फुसकी बम निकला। नवाब मलिक ने प्रेस कांफ्रेस में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडण्वीस पर कई आरोप लगाए। लेकिन अब नवाब मलिक के आरोपो पर बीजेपी ने करारा पलटवार किया है। बीजेपी नेता आशीष शेलार ने प्रेस कांफ्रेस कर नवाब मलिक के सारे आरोपो को पूरी तरह से झूठा और निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने के चक्कर में नवाब मलिक का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। अब पड़ेगी ऑक्सीजन की जरूरत। देवेंद्र फडणवीस के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन को लेकर नवाब मलिक कोई सबूत नहीं दे पाए।

बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा कि नवाब मलिक ने अपने आरोपों में जिन लोगों का नाम लिया, जिन घटनाओं का जिक्र किया उसका और देवेंद्र फडणवीस का कोई संबंध नहीं है। इन सभी आरोपों को लेकर नवाब मलिक एक भी सबूत नहीं दे पाए। साथ आशीष शेलार ने तस्वीरों के साथ सबूत पेश किए शेलार ने कहा कि एनसीपी रियाज को गायब करने में जुटी है। उसे बचाने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि वो सामने आया तो वसूली के और भी कई मामले सामने आ जाएंगे।

बता दें कि नवाब मलिक ने रियाज भाटी का जिक्र करते हुए सवाल किया था कि देवेन्द्र फडण्वीस के साथ उसके क्या कनेक्शन है। रियाज भाटी और अंडरवर्ल्ड का क्या कनेक्शन है? नवाब मलिक ने कहा है कि रियाज भाटी की देवेन्द्र फडण्वीस की तस्वीरें है लेकिन अब आशीष शेलार ने रियाज भाटी की कुछ तस्वीरें शेयर की। इस फोटो में रियाज मुख्यंत्री उद्धव ठाकरे के साथ दिखाई दे रहे है। इसके अलावा भी शरद पवार के साथ तस्वीरें सामने आई है।

बीजेपी ने कहा कि हाजी हैदर और मुन्ना यादव हमारे कार्यकर्ता है। इन लोगों को जो भी पद मिले सभी कानूनी प्रक्रिया के तहत मिले। इन दोनों के ऊपर कोई आरोप नहीं है। मुन्ना यादव पर जो आरोप है उसकी सफाई वो खुद दे देंगे।

14 करोड़ के जाली नोटों पर वानखेड़े का जवाब इन जाली नोटों को लेकर समीर वानखेड़े ने भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि 14 करोड़ के जाली नोट का आरोप भी बेबुनियाद है। जाली नोट पकड़े गए थे, लेकिन14 करोड़ के नहीं बल्कि 10 लाख रुपए के थे।

मलिक की वजह से परेशानी में आया आर्यन खान नवाब मलिक अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को बदनाम कर रहे हैं। आर्यन खान तकलीफ में आया नवाब मलिक, अभी शाहरुख खान को भी तकलीफ में लाने की कोशिश मलिक कर रहे हैं।



बकायदा प्रेस वार्ता के जरिए नवाब मलिक के आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि नवाब का हाइड्रोजन बम बेदम निकला।



Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story