Pyara Hindustan
National

NCP प्रमुख शरद पवार ने द कश्मीर फाइल्स पर की टिप्पड़ी, कहा - ऐसी फिल्म को स्क्रीनिंग के लिए मंजूरी नहीं मिलनी चाहिए

NCP प्रमुख शरद पवार ने द कश्मीर फाइल्स पर की टिप्पड़ी, कहा - ऐसी फिल्म को स्क्रीनिंग के लिए मंजूरी नहीं मिलनी चाहिए-

NCP प्रमुख शरद पवार ने द कश्मीर फाइल्स पर की टिप्पड़ी, कहा - ऐसी फिल्म को स्क्रीनिंग के लिए मंजूरी नहीं मिलनी चाहिए
X

द कश्मीर फाइल्स फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। विश्वभर में फिल्म ने अबतक 300 करोड़ का आकड़ा पार कर दिया है। फिल्म द कश्मीर फाइल्स को एक तरफ दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है तो दूसरी तरफ फिल्म पर जम कर राजनीती हो रही है। इस फिल्म पर प्रतिक्रिया देते हुए शरद पवार ने टवीट कर लिखा आज देश में नफरत और झूठ की राजनीति के दौर में युवाओं का एकजुट होना बहुत जरूरी है। कश्मीरी पंडितों के समाधान की जगह राजनैतिक फायदा खोजने वाले लोगों से और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करने वाली सरकार से युवाशक्ति ही सच्चाई और एकता के दम पर मुकाबला कर सकती है।मुझे गर्व है कि राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस पूरे देश में सबको साथ लेकर चलने वाली विचारधारा का विस्तार कर रहा है।

शरद पवार के ट्ववीट पर द कश्मीर फाइल्स के निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी टवीट कर लिखा की माननीय शरद पवार जी, भारत जैसे गरीब राष्ट्र में आपके हिसाब से एक राजनेता के पास अपनी क़ाबिलियत से कमायी, ज़्यादा से ज़्यादा कितनी संपत्ति होनी चाहिए? भारत में इतनी ग़रीबी क्यों है, यह आपसे बेहतर कौन जनता है। ईश्वर आपको लम्बी आयु दे, सदबुद्धि दे। यही नहीं विवेक अग्निहोत्री ने टवीट कर शरद पवार की दोहरी राजनीती को भी एक्सपोज़ कर दिया और लिखा मैं श्री शरद पवार जी से मिला और उनकी आदरणीय पत्नी ने अभी कुछ दिन पहले एक फ्लाइट में उनके पैर छुए और उन दोनों ने मुझे और पल्लवी जोशी को फिल्म के लिए बधाई दी और आशीर्वाद दिया। मीडिया के सामने उनके साथ क्या हुआ पता नहीं। घोर पाखंड के बावजूद, मैं उनका सम्मान करता हूं

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story