Pyara Hindustan
National

EC के फैसले पर NCP चीफ शरद पवार ने उठाएं सवाल कहा - मेरे पास सबूत तो नहीं लेकिन यह जानबूझकर किया गया

EC के फैसले पर NCP चीफ शरद पवार ने उठाएं सवाल कहा -  मेरे पास सबूत तो नहीं लेकिन यह जानबूझकर किया गया
X

शिवसेना को लेकर चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद अब एनसीपी चीफ शरद पवार का बयान भी सामने आया है। शरद पवार ने इलेक्शन कमीशन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि 'मुझे इस फैसले से बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं है। यह साबित करने के लिए मेरे पास सबूत तो नहीं हैं कि यह जानबूझकर किया जा रहा है, लेकिन मुझे पहले से ही इसकी आशंका थी।' 'हर परिस्थिति के लिए रहना होगा तैयार'।

शरद पवार ने कहा कि 'हम नहीं जानते कि इन दिनों फैसले कौन ले रहा है? कोई पार्टी कितनी भी मजबूत क्यों न हो, हम यह अनुमान नहीं लगा सकते कि (शिवसेना) अपने ही चुनाव चिन्ह के साथ लड़ पाएगी। इसलिए हमें किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए हर हाल में तैयार रहना होगा। शिवसेना को नए सिंबल के साथ चुनाव में उतरना होगा. इसके अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं है। पवार ने कहा कि मैं भी अलग-अलग सिंबल के साथ चुनाव लड़ चुका हूं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आप किस सिंबल से चुनाव लड़ते हैं। यह लोगों पर तय करता है कि वे किसे सपोर्ट करते हैं। साथ ही यह भी कहा कि ठाकरे कमजोर नहीं हुए हैं। चुनाव आयोग ने शनिवार को उद्धव और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कैंप को शिवसेना के नाम और चिह्न इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी थी।

Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story