Pyara Hindustan
National

बिहार राजनीति पर NCP चीफ शरद पवार बोले - नीतीश का फैसले सही, BJP करती है राज्य की पार्टियों को खत्म

बिहार राजनीति पर NCP चीफ शरद पवार बोले - नीतीश का  फैसले सही, BJP करती है राज्य की पार्टियों को खत्म
X

बिहार के राजनीतिक तूफान के बीच एनसीपी चीफ शरद पवार का बड़ा बयान आया है। उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बीजेपी से अलग होने के बयान को सही बताया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने साथ आई हुई राज्य की पार्टियों को खत्म कर देती है।



महाराष्ट्र के बारामती पहुंचे एनसीपी चीफ शरद पवार से पत्रकारों ने जब बिहार की राजनीति को लेकर सवाल किया तो उन्होने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना के लिए ऐसी स्थिति पैदा कर दी गई जहां विभाजन हो जाए। बिहार में इसी तरह की कार्रवाई शुरू होने से पहले नीतीश कुमार को समय रहते सतर्क कर दिया गया था। उन्होंने तुरंत इस्तीफा दे दिया। आज बीजेपी नेता उनकी आलोचना कर रहे हैं। शरद पवार ने कहा कि नीतीश कुमार द्वारा उठाया गया कदम समझदारी भरा है।

शरद पवार ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुछ दिनों पहले एक जगह बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था और साफ़ किया कि प्रादेशिक पार्टियों को महत्व नहीं है, यह प्रादेशिक पार्टियां बचेंगी नहीं हमारी एक ही पार्टी देश में बचेगी।

Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story