NCP नेता अजित पवार का शिंदे पर बड़ा बयान,कहा -एकनाथ शिंदे से नैतिक आधार पर इस्तीफा मांगने की जरूरत नहीं
NCP नेता अजित पवार का शिंदे पर बड़ा बयान,कहा -एकनाथ शिंदे से नैतिक आधार पर इस्तीफा मांगने की जरूरत नहीं

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले साल अविभाजित शिवसेना में उथल-पुथल के बाद 16 विधायकों की अयोग्यता के मामले से प्रभावी ढंग से निपटा जा सकता था.पवार ने शिंदे के नैतिक आधार पर इस्तीफा देने की उद्धव ठाकरे की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे से नैतिक आधार पर इस्तीफा मांगने की जरूरत नहीं है। हम जानते हैं कि वह सपने में भी इस्तीफा नहीं देंगे।
There is no need of demanding resignation from the current CM Eknath Shinde on moral grounds. We know he will not resign even in his dreams. There is a huge difference between former PM Atal Bihari Vajpayee and the current people: NCP leader Ajit Pawar on Uddhav Thackeray's… pic.twitter.com/MQS7COt08k
— ANI (@ANI) May 12, 2023
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और वर्तमान लोगों के बीच एक बड़ा अंतर है.अजीत पवार ने कहा की हमारे स्पीकर ने तब हमारे सीएम उद्धव ठाकरे से पूछे बिना इस्तीफा दे दिया था, ऐसा नहीं होना चाहिए था। यहां तक कि अगर वह इस्तीफा दे देते, तो हम तुरंत नया अध्यक्ष चुन सकते थे।अगर हमारा स्पीकर होता तो वो 16 विधायक तब अयोग्य हो जाते।
Our Speaker had resigned then without asking our CM Uddhav Thackeray, that should not have happened. Even if he resigned, we could have elected a new Speaker immediately. If we had our Speaker, then those 16 MLAs would have been disqualified then: NCP leader Ajit Pawar pic.twitter.com/HC4plVMo1X
— ANI (@ANI) May 12, 2023