NCP नेता नवाब मलिक को सताया ED-IT की रेड का डर, ट्वीट में लिखा ''सुना है मेरे घर में सरकारी मेहमान आने वाले हैं'

बॉम्बे हाईकोर्ट की फटकार के बाद अब एनसीपी नेता और अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक को ED-IT की रेड का डर सता रहा है। नवाब मलिक की ओर से एक सनसनीखेज ट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि सुना है मेरे घर सरकारी मेहमान आने वाले हैं। नवाब मलिक का ये ट्वीट काफी सुर्खियो में है। मंत्री नवाब मलिक का ये ट्वीट इशारा कर रहा है कि उनके घर पर छापेमारी की जाएगी।
नवाब मलिक ने ट्वीट में लिखा कि मेरे घर पर सरकारी मेहमान आ रहे हैं। हम मेहमानों का स्वागत करेंगे, डरना तो रोज मरना है, हम डरेंगे नहीं, हम लड़ना चाहते हैं। मलिक ने कहा, "गांधी ने गोरों से लड़ाई लड़ी, हम चोरों से भी लड़ेंगे।"
साथियों, सुना है, मेरे घर आज कल मे सरकारी मेहमान आने वाले है, हम उनका स्वागत करते है.
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) December 10, 2021
डरना मतलब रोज रोज मरना, हमे डरना नहीं, लड़ना है,
गांधी लड़े थे गोरों से, हम लड़ेंगे चोरों से.
बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी अभी तक महाविकास अघाडी सरकार के कई नेताओ के घोटलो का पर्दाफाश कर चुकी है। और नवाब मलिक भी उन नेताओ में से एक है। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडण्वीस की ओर से खुलासा किया गया था नवाब मलिक ने कुर्ला जैसी जगह में बेहद कम कीमत पर जमीन खरीदी गई है और यह जमीन उन्होने दाऊद के गुर्गो से खरीदी है। इसके अलावा भी बीजेपी ने नवाब मलिक पर कई बड़े खुलासे किए है। जिसके बाद अब नवाब का ये डर लगना लाजमी भी है। एनसीपी नेता नवाब मलिक को सताया ED-IT की रेड का डर
नाखून काट के शहीद बनना बंद करो मियाँ नवाब ,
— Mohit Kamboj Bharatiya (@mohitbharatiya_) December 10, 2021
जिस दिन आए गे पता भी नहीं चलेगा ! https://t.co/61yShAfx92
महाराष्ट्र के मंत्री ने पिछले महीने दावा किया था कि कुछ अज्ञात लोगों ने यहां उनके आवास की रेकी करने की कोशिश की और उनके और उनके परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि कुछ केंद्रीय एजेंसियां उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश कर रही हैं।