Pyara Hindustan
National

NCP की लड़ाई पहुंची चुनाव आयोग, अजित पवार गुट ने पार्टी के नाम और सिंबल पर ठोका दावा

NCP की लड़ाई पहुंची चुनाव आयोग, अजित पवार गुट ने पार्टी के नाम और सिंबल पर ठोका दावा
X

एनसीपी में टूट के बाद अब अपनी पावर दिखाने के लिए अजित पवार और शरद पवार चुनाव आयोग पहुंच गए है। अजित पवार गुट ने पार्टी के नाम और निशान पर दावे को लेकर निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया है। वहीं शरद पवार गुट ने इलेक्शन कमीशन में कैविएट दाखिल किया। शरद गुट को सुने बिना फैसला ना लेने की मांग।

जानकारी के मुताबिक एनसीपी अजित पवार गुट की तरफ से मुंबई में रिएक्शन जारी किया गया है। अनिल पाटिल ने दावा किया है कि अजित गुट के पास कम से कम 40 विधायकों का समर्थन है। आज अहम बैठक के जरिए अजित पवार का गुट अपनी ताकत दिखा सकता है। वहीं, शरद पवार ने भी एक अहम बैठक का आयोजन किया है, जिसके जरिए वह अपनी ताकत का अहसास कराएंगे।

फिलहाल 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी के 53 विधायक हैं और अजित पवार गुट को दलबदल कानून के तहत अयोग्य ठहराए जाने से बचने के लिए कम से कम 36 विधायकों का समर्थन चाहिए। अजित पवार गुट ने 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया है।

Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story