Pyara Hindustan
National

उद्धव सेना एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का कर सकती है ऐलान, अपने सांसदों के दबाव में है उद्धव ठाकरे !

उद्धव सेना एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का कर सकती है ऐलान, अपने सांसदों के दबाव में है उद्धव ठाकरे !
X

उद्धव सेना एनडीए अध्यक्ष उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा कर सकती है। वह अपने सांसदों के दबाव में हैं।

बता दें, मुंबई में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए आज बैठक बुलाई है। पार्टी के सिंधुदुर्ग से सांसद विनायक राउत के मुताबिक बैठक दोपहर 12 बजे होगी। पार्टी के कुछ सांसदों ने पूर्व में पार्टी नेतृत्व से एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की अपील की थी। राउत के मुताबिक बैठक का एजेंडा 18 जुलाई को होने वाले चुनाव में पार्टी का रुख तय करना है।

बता दे कि शिवसेना ने एनडीए की सहयोगी होते हुए पूर्व में कांग्रेस नेता प्रतिभा पाटिल और प्रणब मुखर्जी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को समर्थन दिया था। पिछले सप्ताह पार्टी सांसद राहुल शेवाले और राजेंद्र गावित ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर मुर्मू को समर्थन देने का अनुरोध किया था।

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story