Pyara Hindustan
National

मनीष कश्यप केस पर अब 8 मई को होगी अगली सुनवाई, तमिलनाडु सरकार ने मांगा सुप्रीम कोर्ट से समय

मनीष कश्यप केस पर अब 8 मई को होगी अगली सुनवाई, तमिलनाडु सरकार ने मांगा सुप्रीम कोर्ट से समय
X

यूट्यूबर मनीष कश्यप मामले में अब सुप्रीम कोर्ट 8 मई को सुनवाई करेगा। इससे पहले आज भी कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें तमिलनाडु सरकार से कोर्ट ने पूछा कि मनीष पर एनएसए क्यों लगाया गया। वहीं तमिलनाडु सरकार ने जवाब देने के लिए कोर्ट से वक्त मांगा। जिसके बाद अब 8 मई को दोबारा इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। इस मामले पर कोर्ट पहले ही तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी कर चुका था। साथ ही मनीष कश्यप के वकील ने सभी केस एक जगह सम्मलित करने की मांग भी की है।

CJI ने पूछा NSA की नौबत क्यों आई?

बता दे, इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मनीष कश्यप को अपनी याचिका में संशोधन की अनुमति दे दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हम नोटिस जारी कर रहे हैं, लेकिन सभी केस बिहार ट्रांसफर करेंगे। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने तमिलनाडु सरकार की तरफ से पेश सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल से तीखे सवाल पूछे थे।सीजेआई ने पूछा था कि आखिर मनीष कश्यप पर एनएसए लगाने की नौबत क्यों आई? इस आदमी के खिलाफ ऐसी बदले की भावना क्यों? सिब्बल ने जवाब दिया था कि मनीष कश्यप तमिलनाडु गए और उन्होंने जानबूझकर फेक वीडियो अपलोड किए।


Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story