Pyara Hindustan
National

PFI पर NIA की बड़ी कार्रवाई जारी, केरल में PFI के 56 ठिकानों पर एकसाथ ताबड़तोड़ छापेमारी

PFI पर NIA की बड़ी कार्रवाई जारी, केरल में PFI के 56 ठिकानों पर एकसाथ ताबड़तोड़ छापेमारी
X

केरल में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया PFI के खिलाफ एनआईए की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जहां गुरुवार तड़के NIA की टीम ने PFI के करीब 56 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। PFI पर लगे बैन के बाद से ही एनआईए की नजरें इसको लेकर चौकन्नी हैं। बीते महीनों पहले एक बार एनआईए ने ऐसी ही बड़ी कार्रवाई कर PFI के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। बता दे, PFI पर सितंबर महीने में आईएसआईएस जैसे आतंकवादी समूहों से रिश्तों की बात सामने आई थी। जिसके बाद PFI और इससे जुड़े करीब आठ सहयोगी संगठनों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया था।

PFI को दोबारा से खड़ा करने की कोशिश

बताया जा रहा है कि PFI के लोग दोबारा से संगठन को अमल में लाने की कोशिशें कर रहे थे। जिसके लिए ये लोग संगठन को नए नाम से पुनर्जीवित करना चाह रहे थे। इसी बात की भनक खुफिया इनपुट के जरिए NIA को पता चल गई। जिसके बाद एनआईए की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए एनार्कुलम और तिरुवनंतपुरम स्थित पीएफआई के कई ठिकानों पर छापेमारी की है।

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story