Pyara Hindustan
National

ED की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में नाम आने पर AAP सांसद राघव चड्डा बोले- मेरी छवि बिगड़ने की कोशिश की जा रही है

ED की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में नाम आने पर AAP सांसद राघव चड्डा बोले-  मेरी छवि बिगड़ने की कोशिश की जा रही है
X

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED द्वारा राउज एवेन्यू कोर्ट में मंगलवार चो चार्जशीट दायर की गई। चार्जशीट में आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का नाम भी सामने आ रहा था, लेकिन सांसद इस खबर को झूठा और बेबुनियाद बताया है।

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि ईडी के आरोप पत्र में मेरा नाम है, यह सरी खबरें झूठी हैं। मेरा नाम ईडी की किसी भी शिकायत में आरोपी या संदिग्ध तो छोड़िया गवाह के तौर पर भी नहीं है। उन्होंने मीडिया को चेलेंज करता हूं कि ईडी या किसी भी एजेंसी की तहकीकात में मेरा नाम दिखाएं। ये मेरी प्रतिष्ठा पर प्रहार है।

राघव चड्डा ने दी सफाई

राघव चड्ढा ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि ED की चार्जशीट में मेरा नाम आने वाली खबरें और रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। यह मेरी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। ED की किसी भी शिकायत में मुझे आरोपी नहीं बनाया गया है। मेरा नाम किसी बैठक में मौजूद होने को लेकर लिया जा रहा है। मैं ऐसी किसी भी बैठक में मौजूद नहीं था।

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story