Pyara Hindustan
National

PM कैंडिडेट के सवाल पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे 'बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे', BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना

PM कैंडिडेट के सवाल पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे, BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना
X

कांग्रेस पार्टी के नेता ही कांग्रेस की नैया डुबाने का काम कर रहे है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर अधीर रंजन चौधरी, उदित राज जैसे नेता जिनके बयानो के चलते कांग्रेस की फजीहत हो रही है। अब इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम भी शामिल हो गया है। जिसके बाद बीजेपी कांग्रेस पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगा रही है।

दरअसल कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे जो की कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बने है वो हाल ही में भोपाल पहुंचे। वहां पत्रकारो ने उनसे सवाल पूछा कि 2024 में कांग्रेस से PM candidate कौन होगा..? जिसके जवाब में खड़गे ने कहा कि हमारे यहां एक कहावत है कि बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे। पहले मेरा चुनाव तो खत्म होने दो..मुझे अध्यक्ष तो बनने दो उसके बाद देखेंगे।

अब मल्लिकार्जुन खड़गे अपने इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आ गए हैं। आरोप लगाए जा रहे हैं कि इसके जरिए खड़गे ने मुसलमानों का अपमान किया है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कांग्रेस या खड़गे की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, 'परिवार की तरफ से चुने गए कांग्रेस के पहले प्रॉक्सी प्रेसिडेंट उम्मीदवार को पूछा गया कि 2024 में प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन होगा। उनका जवाब था 'बकरी ईद में बचेंगे तो मुहर्रम में नाचेंगे'। पहले तो मुहर्रम जश्न नहीं है, शोक है! यह मुसलमानों का अपमान करने वाला है।'

पूनावाला के अलावा बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी वरिष्ठ नेता से सवाल किए हैं। उन्होंने बयान को असंवेदनशील बताया और कहा, खड़गे 'को भी उम्मीद नहीं है कि कांग्रेस 2024 तक टिकेगी।'

वहीं बीजेपी के नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने खड़गे के इस बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा उन्होने कहा कि कांग्रेस की यहीं सच्चाई है कि इनके यहां कार्यकर्ता नहीं, बकरा तैयार किए जाते हैं और वे मानकर चलते हैं कि उन्हें कभी भी हलाल किया जा सकता है।

Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story