Pyara Hindustan
National

अखिलेश यादव को लगा बड़ा झटका, ओ.पी. राजभर ने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का किया ऐलान, बोलें- अखिलेश जी ने मेरी जरूरत नहीं समझी....

अखिलेश यादव को लगा बड़ा झटका, ओ.पी. राजभर ने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का किया ऐलान, बोलें- अखिलेश जी ने मेरी जरूरत नहीं समझी....
X

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने अपने अखिलेश यादव से अलग हट कर एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की हिमायत का ऐलान किया है, जिससे सियासी गलियारे में कयास-आराई तेज हो गई है.

बता दें, सुभासपा के अध्यक्ष ओ.पी. राजभर ने कहा कि सीएम योगी ने मुझे बुलाकर कहा कि आप पिछड़े, दलित, वंचित की लड़ाई लड़ते हैं. आप द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करें. मैंने उनसे मुलाकात की. जिसके बाद गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात हुई. उनसे बात होने के बाद हमने द्रौपदी मुर्मू को समर्थन का ऐलान किया है.

वहीं अब ये भी माना जा रहा है कि ओमप्रकाश राजभर आज सपा से गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर सकते हैं. हालांकि सुभासपा के अध्यक्ष ओ.पी. राजभर ने अब तक ऐसा कोई इशारा नहीं दिया है, लेकिन ये बात तो करीब तय ही हो गई है कि अखिलेश यादव के साथ ओमप्रकाश राजभर ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएंगे.

दरअसल हाल ही में यूपी में आजमगढ़ और रामपुर में लोकसभा के उपचुनाव हुए. ये दोनों सीटें समाजवादी की परंपरागत मानी जाती थीं, लेकिन इन दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तल्खी भरी टिप्पणियां की थीं और उन्हें एयर कंडीशनर कमरे में रहकर राजनीति करने वाला वाला नेता बताया था. बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव इससे नाराज हो गए थे और उन्होंने कहा था कि सपा को किसी सलाह लेने की जरूरत नहीं है.

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story