Pyara Hindustan
National

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का इवेंट किया रद्द, विवेक बोले - हिंदूफोबिक यूनियन ने इवेंट रोका, करूँगा केस

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का इवेंट किया रद्द, विवेक बोले - हिंदूफोबिक यूनियन ने इवेंट रोका, करूँगा केस
X

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की अपार सफलता के बाद से डॉयरेक्टर विवेक अग्निहोत्री लगातार सुर्खियों में बने हुए है। भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम अलग- अलग देशो के इवेंट में विवेक अग्निहोत्री शिरकत कर रहे है। लेकिन कई जगहों पर उन्हे टार्गेट भी किया जा रहा है।

फिल्म डॉयरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनके एक इवेंट को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने कैंसिल कर दिया है। डायरेक्टर अग्निहोत्री ने ट्विटर पर यूनिवर्सिटी पर 'हिंदूफोबिया' फैलाने का आरोप लगाते हुए सपोर्ट की अपील की है।

विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट में वीडियो मैसेज शेयर करते हुए दावा किया कि ब्रिटेन में मौजूद पाकिस्तानियों के दबाव में 'हिंदुओं की आवाज' को दबाया जा रहा है। वह यूनिवर्सिटी के प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज कराएँगे। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, "हिंदूफोबिक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर हिंदुओं की आवाज को दबा दिया। उन्होंने मेरा इवेंट कैंसिल कर दिया। वास्तव में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने हिंदुओं के नरसंहार के बारे में बताए जाने वाले प्रो​ग्राम को कैंसिल कर दिया है, जहाँ हिंदू अल्पसंख्यक हैं। इस यूनिवर्सिटी का प्रेसिडेंट एक पाकिस्तानी है। प्लीज इसे शेयर करें और मुझे इस कठिन लड़ाई में सपोर्ट करें।"

फिल्म डॉयरेक्टर ने वीडियो में कहा कि उन्हें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा 31 मई को एक भाषण देने के लिए आमंत्रित किया गया था। हालांकि, कार्यक्रम से कुछ घंटे पहले बताया गया कि एक गलती हुई और वे उनकी मेजबानी नहीं कर पाएंगे। इसका कारण यह बताया गया कि उस दिन कोई और प्रोग्राम बुक है। इसके बाद उनसे पूछे बिना ही विवेक का प्रोग्राम 1 जुलाई के लिए रिशेड्यूल कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जिस समय के लिए यह प्रोग्राम रिशेड्यूल किया गया है, उस समय यूनिवर्सिटी में कोई छात्र नहीं होगा।

विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि, "मेरा प्रोग्राम कैंसल करना लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई भारत सरकार को खारिज करना है।" विवेक ने यह भी कहा कि उनके खिलाफ आवाज उठाने वाले लोग उन्हें इस्लाम विरोधी साबित करना चाहते हैं।

बता दे कि इससे पहले भी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के एक प्रोग्राम में विवेक अग्निहोत्री गए थे। वहाँ उन्हें उनके ही प्रोग्राम की वीडियो रिकॉर्डिंग करने की इजाजत नहीं मिली थी। इसके बाद विवेक ने दावा किया था कि उनके फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन को दबाया जा रहा है, क्योंकि कुछ पाकिस्तानी और कश्मीरी मुस्लिम इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story