Pyara Hindustan
National

PAAS संयोजक नितिन घेलानी अपने 40 कार्यकर्ताओं के साथ BJP में हुए शामिल

PAAS संयोजक नितिन घेलानी अपने 40 कार्यकर्ताओं के साथ BJP में हुए शामिल
X

गुजरात विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चूका है और अब लगभग सारी ही पार्टियों के उम्मीदवारों ने नामांकन करना शुरू भी कर दिया है। हालांकि कुछ दिग्गज नेताओं के टिकट कटने से बीजेपी और कांग्रेस में अंदरूनी कलह शुरू हो गई है. टिकट न मिलने और टिकट न दिए जाने के विरोध की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। आज सूरत में पाटीदार रिजर्व मूवमेंट कमेटी के भावनगर PAAS के संयोजक नितिन घेलानी अपने 40 कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गए। गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल की मौजूदगी में 40 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

बता दे, गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा। गुजरात में पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा। इसके लिए पांच नवंबर को अधिसूचना जारी हो चुकी है। कल यानी 14 नवंबर तक नामांकन किया जा सकेगा। नामांकन पत्रों की जांच 15 नवंबर को होगी। 17 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story