Pyara Hindustan
National

PM मोदी के कश्मीर दौरे पर दिखी पाकिस्तान की झल्‍लाहट, भारत की परियोजनाओं से पाक को हो रही दिक्कत !

PM मोदी के कश्मीर दौरे पर दिखी पाकिस्तान की झल्‍लाहट, भारत की परियोजनाओं से पाक को हो रही दिक्कत !
X

पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कश्मीर यात्रा और चिनाब नदी पर रतले और क्वार पनबिजली परियोजनाओं के निर्माण के लिए आधारशिला रखने पर आपत्ति जताई है. उसका दावा है कि ये सिंधु जल संधि का उल्लंघन था.

अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को जम्मू-कश्मीर गए थे. इस दौरान उन्होंने 20 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की थी.

जम्मू दौरे के दौरान पीएम मोदी ने रतले और क्वार जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखी. किश्तवाड़ में चिनाब नदी पर लगभग 5,300 करोड़ रुपये की लागत से 850 मेगावाट की परियोजना और उसी नदी पर 4,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 540 मेगावाट की क्वार जलविद्युत परियोजना का निर्माण किया जाएगा.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने प्रधानमंत्री मोदी की कश्मीर यात्रा को घाटी में नकली सामान्य स्थिति दिखाने की एक और चाल करार दिया. विदेश कार्यालय ने रविवार रात एक बयान में कहा, 'पांच अगस्त 2019 के बाद से, अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भारत द्वारा कश्मीर में वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए इस तरह के कई हताश प्रयासों को देखा है.'

पाकिस्तान ने कश्मीर में चिनाब नदी पर रतेल और क्वार पनबिजली परियोजनाओं (एचईपी) के निर्माण के लिए आधारशिला रखने की भी आलोचना की. विदेश कार्यालय ने कहा, 'भारत द्वारा डिजाइन रतेल पनबिजली प्रोजेक्ट के निर्माण पर पाकिस्तान को आपत्ति रही है, और क्वार पनबिजली संयंत्र के लिए भारत ने अब तक पाकिस्तान के साथ जानकारी शेयर करने के अपने संधि दायित्व को पूरा नहीं किया है.'

पाक विदेश कार्यालय ने कहा, 'पाकिस्तान भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा दो परियोजनाओं की आधारशिला रखने को 1960 की सिंधु जल संधि (IWT) के सीधे उल्लंघन के रूप में देखता है.' पाकिस्तान ने भारत से IWT के तहत अपने दायित्वों को पूरा करने और आईडब्ल्यूटी ढांचे के लिए हानिकारक कोई भी कदम उठाने से परहेज करने का आह्वान किया.

वर्ल्ड बैंक की मध्यस्थता में 1960 की सिंधु जल संधि पर तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे. यह संधि दोनों देशों में बहने वाली सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों के पानी के इस्तेमाल से संबंधित है.

बता दे, रविवार को पीएम मोदी पाकिस्तान की सीमा से 25 किलोमीटर दूर से देश को संबोधित कर रहे थे तो कयास लग रहे थे कि वह पाकिस्तान एवं उनके पालतू आतंकियों को कड़ा संकेत देंगे। पर प्रधानमंत्री ने रैली में एक ही बार भी न पाकिस्तान का जिक्र किया और न उसका एजेंडा चलाने वालों की बात की। साफ तौर पर विकास और जम्मू कश्मीर के नवनिर्माण का नारा गूंजता रहा।

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story