PM मोदी और अमित शाह का समाजवादी पार्टी को करारा जवाब , कहा - नोटों का पहाड़ जो पूरे देश ने देखा वही है समाजवादी पार्टी की उपलब्धि
PM मोदी और अमित शाह का समाजवादी पार्टी को करारा जवाब , कहा - नोटों का पहाड़ जो पूरे देश ने देखा वही है समाजवादी पार्टी की उपलब्धि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक़्त कानपूर के दौरे पर है इस दौरान उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया और समाजवादी पार्टी पर जम कर निशाना साधा और समाजवादी पार्टी द्वारा बीजेपी पर किये गए हर टिप्पड़ी का मुँह तोड़ जवाब दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की बीते दिनों जो बक्से भर भर नोट मिले हैं उसके बाद भी यह लोग यही कहेंगे की यह भी हमने किया है आप कानपूर वाले तो व्यापर को कारोबार को अच्छे से समझते है 2017 से पहले जो इत्र उन्होंने पुरे उत्तरप्रदेश में छिड़क रखा था वह भी सबके सामने आ गया है और अब वो मुँह पर ताला लगाकर बैठे है क्रेडिट लेने के लिए आगे नहीं आ रहे है नोटों का जो पहाड़ जो पुरे देश ने देखा वही उनकी उपलब्धि है यही इनकी सच्चाई है
बीते दिनों बक्से भर भर के नोट मिले हैं। भ्रष्टाचार का इत्र छिड़का गया था। नोटों का पहाड़ जो पूरे देश ने देखा वही उनकी उपलब्धि है: पीएम मोदीhttps://t.co/ilGNRa5ijD pic.twitter.com/Mb9S030maT
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) December 28, 2021
साथ ही उन्होंने यह भी कहा की उत्तरप्रदेश में पहले जो सरकारें रही , उन्होंने माफियावाद का पेड़ इतना फैलाया की उसकी छांव में सारे उद्योग - धंधे चौपट हो गए। अब योगी जी की सरकार , कानून व्यवस्था का राज वापस लाई है।
यूपी में पहले जो सरकारें रहीं, उन्होंने माफियावाद का पेड़ इतना फैलाया कि उसकी छांव में सारे उद्योग-धंधे चौपट हो गए। अब योगी जी की सरकार, कानून व्यवस्था का राज वापस लाई है: पीएम मोदीhttps://t.co/ilGNRa5ijD pic.twitter.com/np0iRaadkb
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) December 28, 2021
आपको बता दे की सिर्फ मोदी जी ने नहीं बल्कि ग्रह मंत्री अमित शाह ने भी अखिलेश यादव पर सवाल उठाए और कहा की समाजवादी इत्र व्यापारी पकड़ा गया है उसके पास से 250 करोड़ रुपए जब्त किये गए है जहा एक तरफ अखिलेश यादव छापेमारी जब हो रही थी तब सवाल खड़े करते थे अब उनसे पूछना चाहता हु की आखिर इतने पैसे कहा से आये
Recently,a perfume businessman from Samajwadi Party was caught. Akhilesh Ji is squirming, asking why we conduct raids. Rs 250 crore were seized from his (Piyush Jain) house. Akhilesh Ji, where did this money come from?: Union Home Minister Amit Shah at a public rally in Sultanpur pic.twitter.com/k23pO5zQe6
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 28, 2021