Pyara Hindustan
National

PM मोदी ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक, किरण रिजिजू, हरदीप पुरी समेत रोमानिया-हंगरी और पोलैंड जाएंगे केंद्र सरकार के कई मंत्री

PM मोदी ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक, किरण रिजिजू, हरदीप पुरी समेत रोमानिया-हंगरी और पोलैंड जाएंगे केंद्र सरकार के कई मंत्री

PM मोदी ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक, किरण रिजिजू, हरदीप पुरी समेत रोमानिया-हंगरी और पोलैंड जाएंगे केंद्र सरकार के कई मंत्री
X

रूस और यूक्रेन में आज पांचवे दिन भी युद्ध जारी है ऐसे में वहा से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उच्च स्तरीय बैठक की और इस दौरान बड़ा फैसला लिया की केंद्र सरकार के मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी मुल्क रोमानिया, हंगरी, पोलैंड जाएंगे, जहां से भारतीय छात्रों को निकाला जा रहा है ताकि वहां भारतीय नागर‍िकों को हो रही दिक्कतों को ऑन स्पॉट दूर किया जा सके.

मीटिंग के दौरान जमीनी हालात की भी समीक्षा पूरी तरह से की गई है। बता दे जिन केंद्र मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी मुल्क भेजा जाएगा वह है कानून मंत्री किरण रिजिजू, हरदीप पुरी, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरा‍द‍ित्‍य स‍िंध‍िया और जनरल वीके सिंह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गयी यह उच्च स्तरीय बैठक पुरे 2 घंटे चली और इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रियों से कहते नजर आए की हमारे छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें यूक्रेन से निकालना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके अलावा निकासी में तेजी लाने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों के साथ सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की गई.बैठक में पीएम मोदी के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story