Pyara Hindustan
National

PM मोदी की योगी कैबिनेट संग की मैराथन बैठक, कहा -अभी आराम का समय नहीं, 2024 की तैयारी शुरू करें

PM मोदी की योगी कैबिनेट संग की मैराथन बैठक, कहा -अभी आराम का समय नहीं, 2024 की तैयारी शुरू करें

PM मोदी की योगी कैबिनेट संग की मैराथन बैठक, कहा -अभी आराम का समय नहीं, 2024 की तैयारी शुरू करें
X

प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी कैबिनेट संग मैराथन बैठक की और इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा की अभी आराम का समय नहीं, 2024 की तैयारी शुरू करें।मोदी जी ने आगे कहा की सुशासन से ही सत्ता का रास्ता खुलता है। इसके साथ पीएम ने सीएम योगी के सभी मंत्रियों से विनम्र रहने और बे वजह किसी भी विवाद में फंसने से बचने को कहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ की सरकार में माफिआओं पर बुलडोज़र द्वारा कार्यवाई की भी तारीफ की। बता दे की पीएम नरेन्द्र मोदी को लखनऊ यात्रा के दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति भी उनको भेट स्वरुप दी और योगी आदित्यनाथ द्वारा टवीट भी किया गया जिसमे उन्होंने लिखा शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन।

वहीं, योगी कैबिनेट के साथ मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सीएम योगी के कार्यकाल में यूपी की कानून व्यवस्था बेहतर हुई है और इसके लिए मैं उनको बधाई देता हूं. जबकि कोविड मैनेजमेंट में भी यूपी का लोहा सबने माना है. बता दें कि उत्तर प्रदेश कोविड-19 टीका की 32 करोड़ से अधिक खुराक देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सब लोगों का मकसद होना चाहिए कि कैसे जनता तक आपके विभाग की योजनाओं का लाभ मिले। न कोई भूखा रहे न कोई बीमार रहे...। इस उद्देश्य के साथ काम करना है। प्रधानमंत्री ने मंत्रियों को नसीहत देते हुए कहा कि कामकाज का तरीका बदलें। अगर कुछ करना है तो बदलना होगा। जनता को समय दें और जनता के बीच जाओ।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story