PM मोदी की सुरक्षा पर पंजाब HC का कांग्रेस पर करारा तमाचा , PM मोदी की हत्या की साजिश में कांग्रेस बेनकाब
PM मोदी की सुरक्षा पर पंजाब HC का कांग्रेस पर करारा तमाचा , PM मोदी की हत्या की साजिश में कांग्रेस बेनकाब

पंजाब में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में विवाद बढ़ता जा रहा जहा कई नेता इस मामले को गंभीरता से लेने की बात कर रहे वही कई नेता इस पुरे सुरक्षा में चूक के मामले को ड्रामा बता रहे ऐसे में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब और हरियाणा HC ने भी कांग्रेस पर सवाल खड़े किये और अपनी चिंता जाहिर की है। आपको बता दे की पंजाब और हरियाणा HC ने 2015 की बेअदबी मामले में राम रहीम के लिए पंजाब पुलिस के प्रोडक्शन वारंट को टाल दिया है और उन्होंने कहा कि आप पीएम की रक्षा नहीं कर सके, अब आप एक हेलिकॉप्टर चाहते हैं और चुनाव के करीब एक आरोपी के लिए 3200 पुलिसकर्मी तैनात करने की बात कर रहे क्या यह आदमी प्रधामंत्री से ज्यादा जरुरी है क्या इससे पूछताछ जेल में नहीं की जा सकती साथ ही कोर्ट ने कहा की ऐसे वक़्त में जब चुनाव है और पंजाब के आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं है ऐसे में इतने पुलिस बल की तैनाती और हेलिकॉप्टर से राम रहीम को लाने का तर्क बिलकुल भी सही नहीं है साथ ही इस दौरान कई सवाल भी हाई कोर्ट ने पूछे और कहा की राम रहीम कोई वीआईपी है, जिसे हवाई मार्ग से लाएंगे। क्या वह प्रधानमंत्री से भी ऊपर है?
Punjab and Haryana HC defers Punjab Police's Production Warrant for Ram Rahim in a 2015 sacrilege case; Says You couldn't Protect PM, Now you want a chopper and deploy 3200 Policemen for an accused close to elections pic.twitter.com/yarS1nfqa7
— MeghUpdates🚨™ (@MeghBulletin) January 7, 2022