पीएम मोदी के 'बूस्टर डोज' के फैसले पर विपक्षी नेताओं में क्रेडिट की होड़, राहुल गांधी ने लिखा पीएम ने मेरा सुझाव माना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रात 9:50 बजे राष्ट्र को सम्बोधित किया। जिसमें पीएम मोदी ने ऐलान किया कि हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज (बूस्टर डोज) शुरू की जाएगी।
आज PM @narendramodi जी ने आगामी 3 जनवरी 2022 से 15-18 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत एवं स्वास्थ्यकर्मियों एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए बूस्टर डोज की घोषणा की।
— Smriti Z Irani (@smritiirani) December 25, 2021
इस निर्णय से बच्चों के प्रति माता-पिता की चिंता कम होगी एवं कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई को मज़बूती मिलेगी। pic.twitter.com/nnz2hMSBxU
पीएम मोदी की इस घोषणा के साथ ही विपक्ष में क्रेडिट लेने की होड़ मच गई कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे तक ने ट्वीट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज़ का मेरा सुझाव मान लिया है। याद रहे ये तमाम वही नेता है जिन्होने वैक्सीन पर सरकार पर निशाना साधा था बीजेपी की वैक्सीन, वैक्सीन का ट्रायल पूरा नही हुआ है। औलर लोगो को वैक्सीन इस तरह के बयान सामने आये थे।
केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज़ का मेरा सुझाव मान लिया है- ये एक सही क़दम है। देश के जन-जन तक वैक्सीन व बूस्टर की सुरक्षा पहुँचानी होगी।#BoosterJab #VaccinateIndia https://t.co/wUW7eYhEme
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 26, 2021
I'm glad that two of these most important requests made on 7/12 are accepted. https://t.co/gDHSOxiIo9
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) December 25, 2021
हालाकि जिस तरह से विपक्ष में लगातार क्रेडिट लेने की होड़ लगी मची है उसको लेकर तमाम बीजेपी के नेता और सोशल मीडिया यूजर्स भी विपक्ष का मजाक उड़ा रहे है। बीजेपी नेता प्रीति गांधी की ओर से ट्वीट किया गया है जिसमें कहा गया है कि विपक्ष पहले यह तय कर ले कि आखिर पीएम मोदी ने ये ऐलान किसकी बात मानकर किया है।
पहले आप लोग आपस में तय कर लीजिए के प्रधानमंत्री मोदी जी ने किसके कहने पर बूस्टर डोज़ का एलान किया!!🤔🤔 pic.twitter.com/yUiMcjuWfU
— Priti Gandhi - प्रीति गांधी (@MrsGandhi) December 26, 2021
आज देश के सभी विपक्षी नेता कह रहे हैं कि बूस्टर डोज की उनकी सलाह प्रधानमंत्री नें सुन ली।
— Prashant Umrao (@ippatel) December 26, 2021
वहीं दूसरी तरह यही लोग कहते नहीं थकते कि देश में फ़ासिस्ट सरकार है जो किसी की नहीं सुनती है।