राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर भड़के पीएम मोदी,कहा -दुनिया की कोई ताकत भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को नुकसान नहीं पहुंचा सकती
राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर भड़के पीएम मोदी,कहा -दुनिया की कोई ताकत भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को नुकसान नहीं पहुंचा सकती

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के लंदन में दिए गए बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.बिना नाम लिए पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और कहा की भारत के लोकतंत्र की जड़ें, हमारे सदियों के इतिहास से सींची गई हैं।दुनिया की कोई ताकत भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को नुकसान नहीं पहुंचा सकती लेकिन यह यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लंदन में भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाए गए।ये लोग भगवान बसवेश्वर, कर्नाटक के लोगों और भारत के नागरिकों का अपमान कर रहे हैं।
#WATCH | "India is not only the largest democracy but is the mother of democracy...it's unfortunate that in London questions were raised about India's democracy...Some people are constantly questioning India's democracy...": PM Modi in Hubballi-Dharwad pic.twitter.com/PyBVul8rTg
— ANI (@ANI) March 12, 2023
वही पीएम मोदी द्वारा दिए गए बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने टवीट कर लिखा की आपकी नीतियों की निंदा कब से देश की निंदा हो गई?आप सिर्फ़ एक प्रधानमंत्री हैं, ना आप देश हैं, ना भगवान हैं और ना ही सृष्टिकर्ता हैं।यही नहीं उन्होंने आगे कहा की प्रधानमंत्री जी... अगर आप बबूल बोएंगे तो आम नहीं मिलेगा।जब आप विदेश में कह रहे थे कि भारत में पैदा होना ही एक दुर्भाग्य है, तब भी विश्व सुन रहा था और आप हंस रहे थे।प्रधानमंत्री जी, लोकतंत्र पर हमले आप करते हैं।
आपकी नीतियों की निंदा कब से देश की निंदा हो गई?
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) March 12, 2023
आप सिर्फ़ एक प्रधानमंत्री हैं, ना आप देश हैं, ना भगवान हैं और ना ही सृष्टिकर्ता हैं। https://t.co/QeUOeuOq82