Pyara Hindustan
National

राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच बोले पी एम मोदी ,देश देख रहा है एक अकेला कितनों पर भारी पड़ रहा

राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच बोले पीएम मोदी ,देश देख रहा है एक अकेला कितनों पर भारी पड़ रहा

राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच बोले पी एम मोदी ,देश देख रहा है एक अकेला कितनों पर भारी पड़ रहा
X

आज राज्यसभा में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया।इस दौरान विपक्ष जम कर हंगामा करती नज़र आई लेकिन मोदी रुके नहीं यही नहीं मोदी ने विपक्ष में तंज कस्ते हुए कहा की देश देख रहा है एक अकेला कितनों पर भारी पड़ रहा है.पीएम मोदी ने कहा की यह दूर्भाग्यपूर्ण है कि सदन में कुछ लोगों का व्यवहार और वाणी न सिर्फ सदन को बल्कि देश को निराश करने वाली है। माननीय सदस्यों को मैं कहूंगा कि 'कीचड़ उसके पास था मेरे पास गुलाब... जो भी जिसके पास था उसने दिया उछाल'। जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतना ज़्यादा खिलेगा।राज्यसभा में PM मोदी ने आगे कहा की यह सदन राज्यों का सदन है बीते दशकों में अनेक बुद्धिजीवियों ने सदन से देश को दिशा दी। सदन में ऐसे लोग भी बैठे हैं जिन्होंने अपने जीवन में कई सिद्धियां प्राप्त की है।

सदन में होने वाली बातों को देश गंभीरता से सुनता और लेता है.हमारी प्राथमिकता हमारे देश के नागरिक थे इसलिए हमने 25 करोड़ से ज़्यादा परिवारों तक गैस कनेक्शन पहुंचाया। इसमें हमें नए इंफ्रास्ट्रक्चर और धन खर्च करना पड़ा। 18,000 से ज़्यादा गांव ऐसे थे जहां बिजली नहीं पहुंची थी। समयसीमा के साथ हमने 18,000 गांव में बिजली पहुंचाई। हमने सैचुरेशन का रास्ता चुना अर्थात शत प्रतिशत लाभार्थी को लाभ पहुंचे। सरकार इस राह पर काम कर रही है। सैचुरेशन का मतलब होता भेदभाव की सारी गुंजाइश खत्म करना। यह तुष्टीकरण की आशंकाओं को खत्म कर देता है.आखिर में पीएम मोदी ने कहा की देश देख रहा है एक अकेला कितनों पर भारी पड़ रहा.


Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story