Pyara Hindustan
National

दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर बोले पीएम मोदी-महर्षि ने करोड़ों लोगों में किया आशा का संचार

दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर बोले पीएम मोदी-महर्षि ने करोड़ों लोगों में किया आशा का संचार

दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर बोले पीएम मोदी-महर्षि ने करोड़ों लोगों में किया आशा का संचार
X

महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया और इस दौरान पीएम मोदी ने कहा की ये मेरा सौभाग्य है कि जिस पवित्र धरती पर महर्षि दयानंद सरस्वती जी ने जन्म लिया, उस धरती पर मुझे भी जन्म लेने का सौभाग्य मिला।उस मिट्टी से मिले संस्कार, उस मिट्टी से मिली प्रेरणा, मुझे भी महर्षि दयानंद सरस्वती के आदर्शों के प्रति आकर्षित करती रहती है। मैं स्वामी दयानंद जी के चरणों में श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं।पीएम मोदी ने आगे कहा की जब महर्षि दयानंद का जन्म हुआ था तब देश सदियों की गुलामी से कमजोर पड़ कर अपनी आभा, अपना तेज, अपना आत्मविश्वास सब कुछ खोता चला जा रहा था।

प्रति क्षण हमारे संस्कार, आदर्श को चूर-चूर करने का प्रयास होता था.यह अवसर ऐतिहासिक है और भविष्य के इतिहास को निर्मित करने का है। यह पूरे विश्व के मानवता के भविष्य के लिए प्रेरणा का फल है। स्वामी दयानंद जी और उनका आदर्श था हम पूरे विश्व को श्रेष्ठ बनाए।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story