Pyara Hindustan
National

'खादी उत्सव' कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, अहमदाबाद में पीएम मोदी ने किया 'अटलब्रिज' का लोकार्पण

खादी उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, अहमदाबाद में पीएम मोदी ने किया अटलब्रिज का लोकार्पण
X

साबरमती नदी पर एलिसब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच 75 करोड़ रुपए खर्च से बनाए जा रहे आईकोनिक फुट ओवरब्रिज का प्रधानमंत्री मोदी के हाथों शनिवार को लोकार्पण किया गया। साबरमती रिवरफ्रंट पर खादी उद्योग के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मौजूद रहें और वहीं से उनके हाथों अटलब्रिज का उद्घाटन किया गया। गुरुवार को इस फुट ओवरब्रिज पर तैयारियां शुरू कर दी गई।

बता दे, लोकार्पण के बाद दूसरे दिन से ही इस ब्रिज को आम लोगों के लिए खुला किया जाएगा। इस पर जाने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगेगा जो आम लोगों के लिए नि:शुल्क रखा गया है। साबरमती रिवरफ्रंट पर पदयात्री और साइकिलिस्ट के लिए यह ब्रिज आकर्षण का केंद्र बने। इसके लिए कई तरह की विशेष सुविधाएं भी यहां उपलब्ध कराई गई हैं। फुट ओवरब्रिज पर आर्ट कल्चर गैलरी भी तैयार की गई है। बता दे, यह आइकोनिक फूट ओवरब्रिज 300 मीटर लंबा और पश्चिम तथा पूर्व दोनों तरफ उसमें पदयात्री और साइकिल सवार आवागमन कर सकेंगे। इस फूट ओवरब्रिज का निर्माण 2019 के अंत में शुरू किया गया था, लेकिन कोरोना काल के कारण लंबे समय तक काम बंद रहने पर इसमें विलंब हुआ और मई महीने के अंत में निर्माण कार्य पूरा किया जा सका और इसका लोकार्पण अब किया जाएगा।

फुट ओवरब्रिज की खासियत

- 2100 मीट्रिक स्टील का वजन, 300 मीटर ब्रिज की लंबाई

- बीच के हिस्से में 10 मीटर से 14 मीटर की चौड़ाई में बैठने की व्यवस्था.

- ब्रिज पर ही दो कैफे, फूड सेंटर की व्यवस्था.

-ब्रिज के नीचे मल्टी लेवल पार्किंग.

-आरसीसी पाइल फाउंडेशन और स्टील सपोर्ट फूट ओवरब्रिज पर आरसीसी फ्लोरिंग.

- चंपो, लोन और ग्रास का प्लांटेशन, कलर चेंज के जरिए डाइमेनिक एलईडी लाइट से सुसज्जित.

- प्लांटर तथा स्टेनलेस स्टील और ग्लास कर रेलिंग, अंत के हिस्से में पतंग आकार के स्कल्पचर रखे जाएंगे.


Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story