Pyara Hindustan
National

अडानी ग्रुप के इजराइल में प्रवेश के कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम नेतन्याहू, हाइफा पोर्ट के अधिग्रहण का जश्न मनाने के लिए होगा बड़ा आयोजन

अडानी ग्रुप के इजराइल में प्रवेश के कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम नेतन्याहू, हाइफा पोर्ट के अधिग्रहण का जश्न मनाने के लिए होगा बड़ा आयोजन
X

हाइफा बंदरगाह के जरिये अदाणी समूह के इजरायल में सफलता से कदम रखने का जश्न मनाने के लिए यहां मंगलवार को आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी शरीक होंगे। बंदरगाह के अधिग्रहण को ‘रणनीतिक खरीद’ के तौर पर देखा जा रहा है और यह देश के किसी भी क्षेत्र में संभवत: सबसे बड़ा विदेशी निवेश है।


इस कार्यक्रम में अदाणी समूह के संस्थापक एवं चेयरमैन गौतम अदाणी भी शामिल होंगे। अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) और इजराइल के गादोत समूह के संघ ने इजरायल में हाइफा बंदरगाह के 1.18 अरब डॉलर में निजीकरण के लिए पिछले वर्ष जुलाई में बोली जीती थी।

खरीद की प्रक्रिया इस वर्ष 11 जनवरी को पूरी की गई जिसके बाद से बंदरगाह के अद्यतन का कार्य पूरे जोरशोर से चल रहा है। इस साझेदारी में भारतीय भागीदार अदाणी की हिस्सेदारी 70 प्रतिशत और स्थानीय साझेदार का हिस्सा 30 फीसदी है। हाइफा बदंरगाह शिपिंग कंटेनर के मामले में इजरायल का दूसरा सबसे बड़ा पोत और पर्यटक क्रूज शिप के मामले में सबसे बड़ा बंदरगाह है।

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story