Pyara Hindustan
National

PM मोदी ने अमेठी में जनसभा को किया संबोधित,PM मोदी ने चार चरणों मे हुए मतदान और समाजवादी पार्टी को लेकर की टिप्पणी

PM मोदी ने अमेठी में जनसभा को किया संबोधित,PM मोदी ने चार चरणों मे हुए मतदान और समाजवादी पार्टी को लेकर की टिप्पणी

PM मोदी ने अमेठी में जनसभा को किया संबोधित,PM मोदी ने चार चरणों मे हुए मतदान और समाजवादी पार्टी को लेकर की टिप्पणी
X

उत्तरप्रदेश में चौथे चरण का मतदान हो चूका है और 3 चरणों के मतदान बाकी है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेठी में जनसभा को संबोधित किया इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरप्रदेश में हुए चार चरणों के मतदान के साथ -साथ समाजवादी पार्टी पर भी टिप्पड़ी की और कहा की उत्तर प्रदेश में चुनाव के 4 चरण पूरे हो चुके हैं और चारों ही चरणों में लोगों ने एकजुट होकर बीजेपी को अपना आशीर्वाद दिया। जो घोर परिवारवादी सोच रहे हैं कि यूपी के लोग बंट जाएंगे, बिखर जाएंगे, देशहित को भूल जाएंगे उन सबके सारे गणित उल्टे पड़ गए हैं।

मोदी जी ने आगे कहा की परिवारवादी लोग सत्ता में इसलिए आना चाहते हैं ताकि अपनी और अपने परिवार की ताकत बढ़ा सकें और राजा-महाराजा की तरह आप पर राज कर सकें। हमें किसी ताकत के लिए सत्ता नहीं चाहिए, ना ही हमारी ताकत कोई बाहुबली या माफिया है, हमारी ताकत उत्तर प्रदेश की जनता है और चुनावी दुनिया में आने के बाद जिस तरह यूपी ने मुझे अपना बना लिया, मां गंगा ने मुझ पर जिस तरह स्नेह-वर्षा की, आप लोगों ने मुझे गले लगाया, इससे बड़ा जीवन में कोई सौभाग्य नहीं।आपका ये स्नेह, ये आशीर्वाद मेरे जीवन की बहुत बड़ी पूंजी है

यही नहीं इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर भी टिप्पड़ी की और कहा की ये परिवारवादी सरकार में होते तो सारी लाइनें तोड़कर खुद सबसे पहले वैक्सीन लगवाते। मैंने भी वैक्सीन तब लगवाई जब नियम से मेरा नंबर आया। मेरी मां सौ साल की हैं और उन्होंने भी लाइन नहीं तोड़ी। जब उनका नंबर आया तब ही मेरी मां ने भी वैक्सीन लगाई और 56 निर्दोष लोगों को बम धमाके में मारने वाले 38 आतंकवादियों को गुजरात की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। लेकिन वोटबैंक के डर से इन पार्टियों ने अदालत के फैसले का स्वागत करने तक की भी हिम्मत नहीं दिखाई, उनके मुंह पर ताले लग गए.

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story