Pyara Hindustan
National

महाराष्ट्र की सियासी संकट पर बोलीं NCP नेता सुप्रिया सुले, उद्धव ठाकरे को लेकर कही बड़ी बात

महाराष्ट्र की सियासी संकट पर बोलीं NCP नेता सुप्रिया सुले, उद्धव ठाकरे को लेकर कही बड़ी बात
X

महाराष्ट्र में पिछले एक हफ्ते से राजनीतिक घमासान जारी है। इस बीच, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज मंगलवार को बागी विधायकों के नाम ओपन लेटर जारी किया है। इसमें उन्होंने बागी विधायकों से भावुक अपील की है। इस पर एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने प्रतिक्रिया दी है। सुप्रिया सुले ने कहा, "मैंने उद्धव जी का ट्वीट देखा है। इस परिवार (ठाकरे) से मेरी भावनाएं जुड़ी हैं। सरकारें आएंगी और जाएंगी, लेकिन ये रिश्ते लंबे समय तक चलेंगे"

बता दे, उन्होंने कहा, "मुझे सीएम उद्धव ठाकरे पर बहुत गर्व है। आज बालासाहेब की गैर-मौजूदगी में उन्होंने अपने विधायकों से एक संवेदनशील अपील की है...मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि अगर परिवार से कोई चला गया है, तो पूरे परिवार को उन्हें वापस लाने की कोशिश करनी चाहिए।"

साथ ही सुप्रिया सुले कहा, "उनका (एकनाथ शिंदे) प्रस्ताव जो भी हो, आज उद्धव ठाकरे ने जो अपील की है वो एक बड़े भाई की तरह की है। जो भी समस्या है घर में होनी चाहिए, अगर वो आकर उद्धव जी से बात कर सकें, तो समाधान निकल सकता है, बात होनी जरूरी है।"

बता दे साथ ही सुप्रिया सुले ने कहा, "एनसीपी (एकनाथ शिंदे गुट से) के खिलाफ बोलने वाले कभी एनसीपी में थे। दीपक भाऊ एनसीपी में थे, उदय सामंत पार्टी की यूथ विंग में थे। मुझे दुख इस बात का है कि जब उन्होंने एनसीपी छोड़ा, तो हमने उन्हें अपशब्द नहीं कहा, लेकिन अब वे हमें निशाना बना रहे हैं।"

वही केंद्र सरकार पर हमला करते हुए एनसीपी नेता ने कहा, "जो भी सरकार के खिलाफ बोल रहा है उसे ईडी का नोटिस मिल रहा है।" शिवसेना नेता संजय राउत को ईडी के समन पर एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा, "ऐसी चीजें देश और संविधान के लिए अच्छी नहीं हैं।"

शिंदे गुट को लेकर उन्होंने कहा, "एकनाथ शिंदे के पास 144 की बहुमत संख्या नहीं है। मैंने जो सुना है, उनके पास सिर्फ 50 विधायक हैं, इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि उनके पास बहुमत है।"

सुप्रिया सुले के इसी बयान पर बीजेपी नेता मोहित कम्बोज ने पलटवार करते हुए कहा, "सांसद सुप्रिया सुले के बयान से साफ है कि उद्धव ठाकरे सरकार के पास बहुमत नहीं है!"

गौरतलब है कि शिवसेना से बगावत करने के बाद एकनाथ शिंदे गुट उद्धव सरकार को गिराने की तैयारी में जुट गया है। अब बीजेपी भी एक्टिव दिख रही है। बागी विधायक बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने पर चर्चा कर रहे हैं। इसे लेकर आज दिल्ली में बड़ी मीटिंग होने वाली है। देवेंद्र फडणवीस इसके लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। यहां उनकी मुलाकात बीजेपी के सीनियर नेताओं से हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र विधानसभा में 11 जुलाई से पहले फ्लोर टेस्ट हो सकता है।

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story