Pyara Hindustan
National

अडानी समूह को प्रणव और राधिका रॉय ने बेचे अपने शेयर,गौतम अडानी 65% हिस्सेदारी के साथ बने NDTV के नए मालिक

अडानी समूह को प्रणव और राधिका रॉय ने बेचे अपने शेयर,गौतम अडानी 65% हिस्सेदारी के साथ बने NDTV के नए मालिक

अडानी समूह को प्रणव और राधिका रॉय ने बेचे अपने शेयर,गौतम अडानी 65% हिस्सेदारी के साथ बने NDTV  के नए मालिक
X

NDTV के संस्थापक प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने अपने शेयर अडानी समूह को बेच दिये हैं और अब अडानी एनडीटीवी के नए मालिक बन गए.राधिका और प्रणय रॉय ने ऐसा क्यों किया इसे लेकर उन्होंने एक बयान भी जारी किया है जिसमे उन्होंने कहा की हमने 1988 में एनडीटीवी की शुरुआत इस विश्वास के साथ की थी कि भारत में पत्रकारिता विश्वस्तरीय है, लेकिन एक मजबूत और प्रभावी प्रसारण मंच की जरूरत है जो इसे बढ़ने और चमकने दे।AMG मीडिया नेटवर्क के हालिया ओपन ऑफर के बाद, अब एनडीटीवी में सबसे बड़ा शेयरधारक है।

नतीजतन, आपसी समझौते से हमने एनडीटीवी में अपने अधिकांश शेयरों को AMG मीडिया नेटवर्क को बेचने का फैसला किया है।प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने यह भी बताया की गौतम अडानी के साथ उनकी चर्चा सकारात्मक रही और वो उनक द्वारा दिए गए सभी सुझावों को बिना किसी शर्त मान भी चुके है। आखिर में उन्होंने कहा की हम NDTV और इसकी पूरी असाधारण टीम को विकास का अगला चरण देते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं, जिस पर भारत गर्व कर सकता है।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story