Pyara Hindustan
National

फारूक अब्दुल्ला-महबूबा मुफ्ती से मिले विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा, कहा- फारूक साहब, महबूबा जी से बड़ा देशभक्‍त कोई नहीं

फारूक अब्दुल्ला-महबूबा मुफ्ती से मिले विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा, कहा- फारूक साहब, महबूबा जी से बड़ा देशभक्‍त कोई नहीं
X

राष्‍ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्‍मीदवार यशवंत सिन्‍हा समर्थन जुटाने शनिवार को जम्‍मू-कश्‍मीर पहुंचे। सिन्‍हा ने मीडिया के सामने राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्रियों- फारूक अब्‍दुल्‍ला और महबूबा मुफ्ती को 'सबसे बड़ा देशभक्‍त' करार दिया। उन्‍होंने नैशनल कॉन्‍फ्रेंस और पीपुल्‍स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं की मौजूदगी में कहा, 'यहां जितने भी लोग हैं, चाहे वह फारूक साहब हों, महबूबा जी हों, देश में इनसे बड़ा देशभक्‍त नहीं है। अगर ये लोग देशभक्‍त नहीं हैं तो हम में से किसी को अधिकार नहीं है कि देश के प्रति देशभक्ति का दावा करे।'

सिन्‍हा ने अपना कश्‍मीर दौरा रद्द नहीं किया था। इसके उलट, सत्‍ताधारी एनडीए की उम्‍मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने पश्चिम बंगाल जाना स्‍थगित कर दिया। मुर्मू ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन के बाद भारत में एक दिन के राष्‍ट्रीय शोक को देखते हुए अपनी यात्रा टाल दी।

बता दे, देश के सबसे बड़े पद पर दावेदारी जता रहे सिन्‍हा ने कहा कि वे राष्‍ट्रपति बने तो कश्‍मीर मुद्दे को प्राथमिकता में रखेंगे। उन्‍होंने कहा, 'अगर निर्वाचित हुआ... तो मेरी प्राथमिकताओं में से एक यह भी होगा कि सरकार से आग्रह करूं कि कश्‍मीर मुद्दे को स्‍थायी रूप से हल करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए और शांति, न्‍याय, लोकतंत्र, सामान्‍य स्थिति बहाल करे और J&K के के प्रति शत्रुतापूर्ण विकास को खत्‍म करे।'

वही सिन्हा गुरुवार को लखनऊ में थे। सपा कार्यालय पर हुई बैठक में विधायकों से समर्थन मांगा। उनके साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद मुखिया जयंत चौधरी मंच पर थे, लेकिन अखिलेश ने सहयोगी दल सुभासपा के मुखिया ओम प्रकाश राजभर को नहीं बुलाया। सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अटल, मुलायम से लेकर अजित सिंह से अपने रिश्तों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि अगर वह राष्ट्रपति बने तो शपथ लेने के दूसरे दिन ही जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बंद कर देंगे। देश में सांप्रदायिक बंटवारे और संविधान के दुरुपयोग को रोकने का प्रयास करेंगे। आज देश को खामोश नहीं बल्कि विवेक का इस्तेमाल करने वाला राष्ट्रपति चाहिए।

साथ ही सिन्हा ने कहा कि मेरा मोदी से कोई व्यक्तिगत विरोध नहीं है, मेरी असहमति उनकी कार्यशैली और नीतियों से है। हुकूमत देश में न्याय का गला घोंट रही है। चुनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है।

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story