Pyara Hindustan
National

फ्रांस में दंगों के बीच 'योगी मॉडल' की डिमांड, प्रो. जॉन बोले- सीएम योगी को भेजो दो, 24 घंटे में दंगे बंद हो जाएंगे, सीएम ऑफिस से मिला ये जवाब

फ्रांस में दंगों के बीच योगी मॉडल की डिमांड, प्रो. जॉन बोले- सीएम योगी को भेजो दो, 24 घंटे में दंगे बंद हो जाएंगे, सीएम ऑफिस से मिला ये जवाब
X

उत्तर प्रदेश में 'योगी मॉडल' हिट हो चुका है और उसकी बदौलत दूसरे राज्यों में गैर बीजेपी सरकारें भी योगी मॉडल को अपनाने में पीछे नहीं रही हैं। भारत ही नहीं, अब विदेशों में भी योगी मॉडल को लाने की मांग उठने लगी है। फ्रांस में भड़की हिंसा के बाद वहां के लोगों को अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मॉडल याद आने लगा है। फ्रांस के लोग हिंसा के बीच योगी मॉडल की बात कर रहे हैं। इतना ही नहीं, लोग भारत से मांग कर रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ को फ्रांस में भेज दिया जाए, ताकि दंगों को शांत किया जा सके।

फ्रांस में सीएम योगी मॉडल की डिमांड

फ्रांस में इन दिनों हिंसा की चिंगारी धधक रही है, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान पेरिस की तरफ कर दिया है। विश्वभर में लोग शांति की अपील कर रहे हैं। फ्रांस की हिंसा को लेकर प्रोफेसर एन जॉन कैम ने ट्वीट किया और योगी को हिंसाग्रस्त देश में भेजने की मांग की। प्रोफेसर ने ट्विटर पर लिखा, 'भारत को वहां (फ्रांस) दंगे की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए योगी आदित्यनाथ को फ्रांस भेजना चाहिए। हे भगवान, वह 24 घंटे के भीतर ऐसा करें।'

इसके अलावा प्रो. एन जॉन कैम ने सीएम योगी की बुलडोजर के साथ एक कार्टून वाली फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'भारत में शासन करने और कानून/व्यवस्था बनाए रखने का एकमात्र तरीका यही है. बाकी सब बकवास है।'

बता दे, प्रो. एन जॉन कैम यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन से जुड़े प्रोफेसर है साथ ही कार्डियोलॉजी की दुनिया के बेहद मशहूर नाम और यूरोपियन सोसाइटी ऑफ़ कार्डियोलॉजी का अभिन्न हिस्सा भी है।

प्रोफसर को मिला योगी का जवाब !

वही प्रो. एन जॉन कैम के इस ट्वीट का जवाब भी सीएम योगी ऑफिस की ट्वीटर आईडी से दिया गया है। सीएम योगी ऑफिस की ओर से ट्वीट कर लिखा गया, 'जब भी विश्व के किसी भी हिस्से में उग्रवाद दंगे भड़काता है, अराजकता फैलती है और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है, तो दुनिया सांत्वना तलाशती है और उत्तर प्रदेश में महाराज जी द्वारा स्थापित कानून एवं व्यवस्था के परिवर्तनकारी "योगी मॉडल" के लिए तरसती है।'

फ्रांस में जारी है हिंसा

बता दे, पेरिस में चौथे दिन भी हिंसा जारी है। अब तक हिंसा में 200 से ज्यादा पुलिस के जवान घायल हो चुके हैं। प्रदर्शनों को नियंत्रित करने लिए लगभग 45,000 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने हिंसा की घटनाओं के सिलसिले में 667 लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि युवक पर गोली चलाने वाले आरोपी पुलिसकर्मी को भी जेल भेज दिया गया है।

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story