Pyara Hindustan
National

सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल सरकार के खिलाफ दायर की गई जनहित याचिका,याचिका में कहा गया कि दिल्ली पुलिस छठ पूजा के श्रद्धालुओं के साथ ना करे अपराधियों सा व्यवहार

सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल सरकार के खिलाफ दायर की गई जनहित याचिका,याचिका में कहा गया कि दिल्ली पुलिस छठ पूजा के श्रद्धालुओं के साथ ना करे अपराधियों सा व्यवहार

सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल सरकार के खिलाफ दायर की गई जनहित याचिका,याचिका में कहा गया कि दिल्ली पुलिस छठ पूजा के श्रद्धालुओं के साथ ना करे अपराधियों सा व्यवहार
X

संजीव नेवार और स्वाति गोयल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल सरकार के खिलाफ जनहित याचिका दायर की जिसमे उन्होंने कहा कि यमुना तट पर जो श्रद्धालु छठ पूजा के लिए जाएं,उनके खिलाफ सरकार और दिल्ली पुलिस कोई कार्रवाई ना करें और उन्हें पूजा शांति से करने दे। यही नहीं याचिकाकर्ताओं के वकील शशांक शेखर झा के मुताबिक, श्रद्धालुओं पर FIR दर्ज कर गिरफ्तारी जैसी सख्त कार्रवाई न की जाए.याचिक में यह भी अपील की गई कि दिल्ली पुलिस श्रद्धालुओं के साथ अपराधियों सा व्यवहार ना करें जैसा वो दिल्ली में दिवाली के वक़्त उन लोगों के साथ करते है

जो सिर्फ पॉलीथिन भर पठाखे अपने बच्चों के लिए लेकर जाते है. याचिका में यह भी कहा गया कि दिल्ली सरकार यमुना में अमोनिया की मात्रा कम करने के लिए उचित कदम उठाए।बता दे पिछली बार की तरह इस बार भी यमुना नदी के तट पर छठ पूजा मानाने की अनुमति नहीं दी गई थी जिसके बाद यह याचिका दायर की गयी। दिल्ली सरकार हर बार यमुना साफ़ करवाने की बात करती है और हर बार यमुना गंदा ही रहता है जिससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पढ़ती है।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story