Pyara Hindustan
National

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने BJP नेता तेजिंदर सिंह बग्गा को दी बड़ी राहत, कोर्ट ने बग्गा की गिरफ्तारी पर 4 अगस्त तक के लिए लगाई रोक

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने BJP नेता तेजिंदर सिंह बग्गा को दी बड़ी राहत, कोर्ट ने बग्गा की गिरफ्तारी पर 4 अगस्त तक के लिए लगाई रोक

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने BJP नेता तेजिंदर सिंह बग्गा को दी बड़ी राहत, कोर्ट ने बग्गा की गिरफ्तारी पर 4 अगस्त तक के लिए लगाई रोक
X

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने भाजपा के तजिंदर बग्गा को बड़ी राहत दी है और बग्गा की गिरफ्तारी पर 4 अगस्त तक के लिए रोक लगा दी है। इसी बीच बग्गा ने अरविंद केजरीवाल की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा केजरीवाल जी राजनीति करनी है तो आमने सामने की करो, ये पुलिस भेज के अगर सोच रहे हो डरा लोगे तो ये सपने देखना बंद कर दो। अगर विधानसभा में बात शुरू की थी तो ये भी बताते की मेरा अपराध ये है की गुरु ग्रंथ साहिब की बेदबी करने वालों को जेल भेज जाए की मैंने माँग की है.बग्गा ने आगे लिखा ड्रग्स माफ़ियों के ऊपर पंजाब में कार्यवाई क्यू नही हुई उसपे सवाल पूछना । सिद्धू मूसे वाला की सिक्यरिटी वापिस लेकर उसके पोस्टर क्यों लगवाए उसपे सवाल पूछना , पंजाब में रोज़ क़त्ल क्यू हो रहे हैं उसपे सवाल पूछना । और अगर इन सवालों को पूछना अपराध है तो हाँ मैं अपराधी हूँ.

बता दे बग्गा ने जो वीडियो साझा किया है उसमे केजरीवाल यह कहते नज़र आ रहे है की बताओ यह क्या हाल बना दिया है देश का चीन से लड़ाई नहीं होती तुमसे और अपने देश के अंदर एक राज्य की पुलिस को दूसरे राज्य की पुलिस से लड़वा दिया तुमने ,पंजाब की पुलिस दिल्ली से एक अपराधी को पकड़ने के लिए आई और दिल्ली पुलिस उसको बचने के लिए पहुंच गयी यह क्या हाल बना दिया है एक राज्य की पुलिस दूसरे राज्य से लड़ रही अब क्या सारे आपस में लड़ेंगे क्या,लोग आपस में लड़ेंगे ,इस जगह की पुलिस उस पुलिस से लड़ेगी,अरे यार सारे मिलकर चीन से लड़ो ना।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story