Pyara Hindustan
National

पंजाब की मान सरकार ने पाकिस्तान के साथ बिजनेस शुरू करने की उठाई मांग,केजरीवाल सरकार का पाकिस्तान प्रेम देख भड़की बीजेपी और कांग्रेस

पंजाब की मान सरकार ने पाकिस्तान के साथ बिजनेस शुरू करने की उठाई मांग, केजरीवाल सरकार का पाकिस्तान प्रेम देख भड़की बीजेपी और कांग्रेस

पंजाब की मान सरकार ने पाकिस्तान के साथ बिजनेस शुरू करने की उठाई मांग,केजरीवाल सरकार का पाकिस्तान प्रेम देख भड़की बीजेपी और कांग्रेस
X

पंजाब में आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार ने पाकिस्तान से बिजनेस शुरू करने की केंद्र सरकार के सामने मांग उठाई है जिसे लेकर अब बीजेपी और कांग्रेस दोंनो केजरीवाल पर हमलावर नज़र आए। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आप को बताया "पीपीपी-पाक परस्त पार्टी,उन्होंने कहा की पंजाब की आप सरकार ने पाकिस्तान के साथ व्यापार संबंध बहाल करने की मांग की है और यह मांग आप मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने उठाई है।AAP के पाकिस्तान पारस्ती ने कांग्रेस पाक प्रेम से की समानता! जैसे कांग्रेस AAP ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया था, बालकोट सबूत मांगे थे, भारत पर पुलवामा का आरोप लगाया था.एक तरफ केजरीवाल दावा करते हैं कि वह कट्टर देश के भक्त हैं लेकिन असल में वे वोटबैंक के भक्त हैं।हिन्दुओं को गाली देने से लेकर पाकिस्तान पारस्ति तक आप कांग्रेस को आईना दिखा रही है।

आप अब पीपीपी है - पाक पारस्त पार्टी।वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने केजरीवाल से पूछा कि जब भारत और पाकिस्तान में उच्चायुक्त नहीं हैं तो व्यापार कैसे संभव है.बता दे आपको की यह पहली बार नहीं है की केजरीवाल ने ऐसा किया है.इससे पहले भी कई बार केजरीवाल का पाकिस्तान प्रेम देखने को मिल चूका है। जब पूरा देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा था तब केजरीवाल ने पाकिस्तान के स्वतंत्रा दिवस पर यानि 14 अगस्त को तिरंगा फहराने की अपील लोगों से की थी यही नहीं जब भारत ने पाकिस्तान पर हुए सर्जिकल स्ट्राइक किया था उससे भी केजरीवाल इतना बोखला गए थे की सेना की बात पर भरोसा न करते हुए पाकिस्तान की तरह सबूत माँगा था।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story