Pyara Hindustan
National

सिग्नेचर विवाद पर राघव चड्ढा ने संजय सिंह के साथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस,कहा -बीजेपी मेरे खिलाफ झूठ फैला रही है, प्रस्ताव के लिए नाम जरूरी नहीं

सिग्नेचर विवाद पर राघव चड्ढा ने संजय सिंह के साथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस,कहा -बीजेपी मेरे खिलाफ झूठ फैला रही है, प्रस्ताव के लिए नाम जरूरी नहीं

सिग्नेचर विवाद पर राघव चड्ढा ने संजय सिंह के साथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस,कहा -बीजेपी मेरे खिलाफ झूठ फैला रही है, प्रस्ताव के लिए नाम जरूरी नहीं
X

बीजेपी आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पर दिल्ली सेवा बिल के लिए प्रस्ताव में फर्जी साइन का आरोप लगा रही है. वहीं आम आदमी पार्टी पूरे मामले को लेकर बीजेपी पर झूठ फैलाने की बात कर रही है.इसी बीच आज आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद राघव चड्ढा ने प्रेस कांफ्रेंस की जहा उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा और पुरे मामले पर सफाई दी और कहा की मैं भाजपा नेताओं को चुनौती देता हूं कि वे वह कागज लेकर आएं जिस पर फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे.मेरे खिलाफ़ प्रोपगेंडा शुरू किया गया, कि मेरे हस्ताक्षर में फर्जीवाड़ा हो गया.Privilege Committee के केस के बाद अमूमन कोई पब्लिक स्टेटमेंट नहीं दी जाती, पर मजबूरन मुझे BJP के झूठ का पर्दाफाश करने के लिए बोलना पड़ रहा है.

चड्ढा ने आगे कहा की नियम पुस्तिका में कहा गया है कि कोई भी सांसद किसी भी समिति के गठन के लिए नाम प्रस्तावित कर सकता है और जिसका नाम प्रस्तावित किया गया है उसके न तो हस्ताक्षर की आवश्यकता है और न ही लिखित सहमति की। लेकिन झूठ फैलाया गया कि फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं.सांसदों का आरोप है कि उनकी सहमति के बिना AAP सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली एनसीटी संशोधन विधेयक को सेलेक्ट समिति को भेजने के लिए प्रस्ताव में उनके नाम का उल्लेख किया।चड्ढा ने आगे कहा की मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वे सच्चाई दिखाएं। मीडिया का एक छोटा वर्ग मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा था और मुझे उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करानी होगी। मुझे उन सांसदों के खिलाफ भी कोर्ट और विशेषाधिकार समिति में शिकायत दर्ज करानी होगी जिन्होंने दावा किया था कि फर्जी हस्ताक्षर थे.

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story