Pyara Hindustan
National

राहुल गांधी चौथी बार ED के सामने हुए पेश, कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज राष्ट्रपति से करेगा मुलाकात

राहुल गांधी चौथी बार ED के सामने हुए पेश, कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज राष्ट्रपति से करेगा मुलाकात

राहुल गांधी चौथी बार ED के सामने हुए पेश, कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज राष्ट्रपति से करेगा मुलाकात
X

राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे। उन्हें नेशनल हेराल्ड मामले में ED द्वारा तलब किया गया था जिसके बाद आज एजेंसी द्वारा मनी लांड्रिंग केस में राहुल गांधी से आज चौथे राउंड की पूछताछ कर रही है। राहुल गाँधी के साथ आज ED द्वारा हो रही पूछताछ का विरोध करने के लिए कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता आज जंतर -मंतर पर सत्याग्रह करेंगे जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने साफ़ तौर पर सिर्फ 1000 लोगों के जमावड़े की इज़ाज़त दी है। बता दे एक तरफ राहुल गाँधी से आज नेशनल हेराल्ड केस में चौथी बार आज पूछताछ हो रही है तो

वही दूसरी तरफ आज कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, पी चिंदबरम, केसी वेणुगोपाल समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। इस दौरान ईडी व दिल्ली पुलिस द्वारा पार्टी सांसदों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार एवं उत्पीड़न को उनके संज्ञान में लाया जाएगा। बता दे नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गाँधी से तीन दिनों में तकरीबन 30 घंटे से ज्यादा देर तक पूछताछ की गयी थी जिसके बाद राहुल गाँधी ED के कई सारे सवाल से बचते नजर आए या फिर उनका जवाब नहीं दिया लेकिन जिनका जवाब दिया वो जवाब ED को संतोषजनक नहीं लगे जिसके बाद एक बार फिर ED द्वारा राहुल गाँधी से पूछताछ की जा रही है।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story